एसीसी कंपनी लगा रही शासन को राजस्व का चूना, कांग्रेस कमेटी…- भारत संपर्क

0

एसीसी कंपनी लगा रही शासन को राजस्व का चूना, कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव ने की कलेक्टर से शिकायत

कोरबा। बालको प्लांट के अधीनस्थ काम करने वाली कंपनी एसीसी पर अवैध रूप से रेत खरीदी व भंडारण का आरोप लगाया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव फूलदास महंत ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है। शिकायत में श्री महंत ने उल्लेख किया है कि बालको प्लांट के अधीनस्थ कपंनी एसीसी कंपनी लिमिटेड द्वारा बालको निर्माणाधीन प्लांट में अवैध रूप से बेंचिंग प्लांट चलाया जा रहा है। कंपनी द्वारा एक ही रायल्टी पर्ची पर कई गाड़ी रेत की खरीदी की जा रही है। साथ ही रेत का अवैध रूप से भंडारण कर एल एंड टी कंपनी को मटेरियल सप्लाई किया जा रहा है। जिससे शासन की रायल्टी चोरी कर आर्थिक क्षति पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। मामले में कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग उन्होंने कलेक्टर से की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क