कनवेरी सर्वमंगला मार्ग पर हुआ हादसा, एक की मौत, आक्रोशित…- भारत संपर्क
कनवेरी सर्वमंगला मार्ग पर हुआ हादसा, एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम, 25 हजार की दी सहायता राशि
कोरबा। बुधवार की रात कनवेरी सर्वमंगला मार्ग पर हुए सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने सडक़ पर चक्काजाम कर दिया, सर्वमंगला पुलिस मौके पर पंहुच कर लोगों को समझाइश देते हुए तत्काल सहायता राशि 25 हजार रुपए देते हुए चक्काजाम को समाप्त कराया गया। जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत कनवेरी मार्ग में बीते बुधवार की रात तकरीबन 10 से 11 बजे के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें बाइक क्रमांक सीजी12 बीएफ 3966 में सवार ग्राम खैरभावना निवासी तिजराम यादव 50 वर्ष, चमन दास 60 वर्ष को अज्ञात भारी वाहन ने ठोकर मार दी। दोनों के सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद पूरी सडक़ उनके खून से लाल हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने जैसे तैसे दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। बाइक सवार की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक़ पर बैठकर चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने प्रशासन की ओर से सहायता राशि स्वरूप 25 हजार की राशि मुहैया कराई, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। ग्रामीणों ने यहां आए दिन हो रहे घटनाओं को लेकर एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन पर ठीकरा फोड़ा है। उनका आरोप है कि नहर के दूसरी छोर से ग्रामीणों के आवगमन के लिए एक सडक़ की मांग की जा रही है। जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, भारी वाहनों के बीच ग्रामीण गुजरने मजबूर है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे है जिसमें ग्रामीणों की जान जा रही है।