‘गड्ढों के कारण हो रहे हादसे’, MP की खराब सड़कों से मंत्री जी खुद परेशान, P… – भारत संपर्क

0
‘गड्ढों के कारण हो रहे हादसे’, MP की खराब सड़कों से मंत्री जी खुद परेशान, P… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने लिखा लेटर
मध्य प्रदेश में खराब सड़कों की हालत का आलम ये है कि अब मंत्री जी खुद इससे परेशान दिखाई दे रहे हैं. राज्य की मोहन सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी भी खराब सड़कों से बहुत परेशान हैं. उन्होंने संबंधित विभाग के लिखित में इसकी शिकायत की है. इस दौरान उन्होंने उस सड़क का जिक्र भी किया है जिसकी हालत जर्जर है. धर्मेंद्र लोधी ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह को लेटर लिखकर जल्द मरम्मत करवाने को कहा है.
मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने लेटर में लिखा है कि इन दिनों दमोह, जबेरा, सिंग्रामपुर, कटंगी, जबलपुर स्टेट हाइवे की हालत बहुत खराब है. उन्होंने जिक्र किया है कि स्टेट हाइवे में कई जगहों पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसकी वजह से आवागमन में लोगों को खासी दिक्कत हो रही है. लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह को लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि पहले इस सड़क के रख-रखाव का काम मध्य प्रदेश कॉरपोरेशन जबलपुर कर रहा था. लेकिन, बाद में इस स्टेट हाइवे को नेशनल हाइवे घोषित कर दिया गया.
मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने लिखा है कि जब से हाइवे को नेशनल हाइवे घोषित किया गया है तब से इसका रखरखाव नहीं हो रहा है. जिससे इसकी हालत और भी जर्जर होती जा रही है. धर्मेंद्र लोधी ने लोक निर्माण विभाग से तुरंत इस पर एक्शन लेने की अपील की है. हालांकि अभी इस लेटर के जवाब में लोक निर्माण विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
लेटर बना चर्चा का विषय
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि किसी मंत्री ने दूसरे विभाग के मंत्री से किसी काम को लेकर शिकायत की हो. लेकिन, मंत्री धर्मेंद्र लोधी का यह लेटर राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक के बीच चर्चा का विषय बन रहा है. सड़क के रखरखाव पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर नेशनल हाइवे घोषित होने के बाद क्यों मेंटनेंस नहीं हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| *दुखद घटना ने ज्योति से छीना सहारा तो मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हांथ, तपकरा…- भारत संपर्क| झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार – सोने की चेन व…- भारत संपर्क| अरे दामाद जी… शादी की तैयारी में जुटा था ससुराल, साली को भगा ले गया दूल्ह… – भारत संपर्क| यूपी में हिट और बिहार में फ्लॉप… लोकतंत्र में भोजपुरी स्टारडम का रिपोर्ट…