पटना: कारोबारी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, एनकाउंटर में आरोपी को पैर में…

0
पटना: कारोबारी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, एनकाउंटर में आरोपी को पैर में…
पटना: कारोबारी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, एनकाउंटर में आरोपी को पैर में लगी गोली

पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा.

बिहार की राजधानी पटना में हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति को पुलिस ने उस समय पैर में गोली मार दी, जब उसने हिरासत से भागने की कोशिश की. अधिकारियों ने बताया कि पटना पुलिस ने अंशु कुमार को 10 जुलाई को रानीतालाब इलाके में रेत खनन कारोबार से जुड़े रमाकांत यादव (50) की हत्या के सिलसिले में गुरुवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया था.

पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अंशु कुमार को शुक्रवार को पटना ले आया गया. उसे उस जगह ले जाया जा रहा था, जहां उसने अपराध में इस्तेमाल हथियार छिपाया था. जब पुलिस टीम धना निसरपुरा इलाके में पहुंची, तो उसने हिरासत से भागने की कोशिश की.

आरोपी के पैर में लगी गोली

बयान के मुताबिक, पुलिस ने नियंत्रित गोलीबारी की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसमें कहा गया है कि गोली लगने के बाद कुमार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बयान के अनुसार, रमाकांत यादव की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है. इसमें कहा गया है कि कुमार कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित है. पुलिस के मुताबिक, रमाकांत यादव की हत्या के सिलसिले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है.

बगीचे में गोली मारकर हत्या

बता दें कि 10 जुलाई को रानीतालाब थानाक्षेत्र में रमाकांत यादव की उनके घर के पास बगीचे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर रानीतलाब थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ किया गया. वहीं इस मामले में अब तक दो अभियुक्तों और एक बालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.

लखनऊ से हिरासत में लिया

इनके बयान के आधार पर बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में 15 अगस्त को पुलिस टीम ने एक और अभियुक्त को लखनऊ से हिरासत में लेकर रानीतलाब थाना लाई. पूछताछ में उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया.

पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश

गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 15 अगस्त की रात लगभग 11:05 बजे रानीतालाब क्षेत्र के नहर रोड स्थित शनि मंदिर के पास हथियार बरामदगी के लिए पुलिस टीम लेकर गई थी. तलाशी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया. वहीं चेतावनी के बावजूद नहीं रुकने पर पुलिस ने फायरिंग की. इस फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल अभियुक्त को तुरंत पीएचसी बिक्रम भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे एम्स पटना रेफर कर दिया गया.

बता दें कि उसकी निशानदेही पर एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद कर विधिवत जब्ती की गई है. फिलहाल इस संबंध में एक नया मामला दर्ज कर जांच की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान में कुदरत का कहर, 48 घंटे में 340 की मौत, मलबे से शवों को निकालने की मशक्कत – भारत संपर्क| 23 दिन में बजट का 64 गुना ज्यादा कमा डाले! रजनीकांत-ऋतिक रोशन भी ना रोक सके… – भारत संपर्क| दिल्ली: 65 साल की मां से 2 बार रेप, फिर हैवान बेटा बोला- ये ‘सजा’ है; पुलिस… – भारत संपर्क| पटना: कारोबारी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, एनकाउंटर में आरोपी को पैर में…| GST Reforms: सस्ती होंगी छोटी कार और बाइक्स, ये है सरकार की…- भारत संपर्क