काम से घर लौट रहे युवक से मोबाइल और नकदी की लूट, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
काम से घर लौट रहे युवक से मोबाइल और नकदी की लूट, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ 9 सितंबर 2024।  थाना कोतवाली क्षेत्र के पूछपारा में एक 19 वर्षीय युवक विवेक बंजारे से मोबाइल और नकदी की लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित के बताए अनुसार, विवेक बंजारे 7 सितंबर को शाम करीब 7 बजे मधुबन से काम समाप्त कर घर लौट रहा था। जब वह महादेव मंदिर के पास पहुंचा तो जोगीडीपा के रहने वाले शनि सारथी ने उसे पैसे और मोबाइल देने की धमकी दी।

विवेक ने जब विरोध किया, तो शनि ने उसके हाथ में पहने चूड़े से उसके बाएं गाल पर मारकर चोट पहुंचाया। इसके बाद आरोपी ने विवेक की जेब से विवो कंपनी का ₹10,000 मूल्य का मोबाइल और ₹1,500 नगद जबरन छीन लिया।  पीड़ित ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी शनि सारथी (उम्र 23 वर्ष) को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान शनि ने लूट की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया मोबाइल, ₹500 नकद और एक स्टील का ब्रेसलेट बरामद किया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को अपराध क्रमांक 541/2024 धारा 309(6) BNS में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 08 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।

बर्थडे पर अक्षय कुमार ने ‘भूत बंगला’ की दिखाई पहली झलक, काली बिल्ली के साथ नजर आए ‘खिलाड़ी कुमार’
बस्‍तर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, सुकमा में स्कूलों की छुट्टी, सड़कों पर जल जमाव, बीजापुर में NH-63 पर आवागमन ठप
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में…- भारत संपर्क| कलेक्टर ने दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई के लिए दिया मोबाईल- भारत संपर्क| गर्मी में घूमने जाना है विदेश, इन ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान| अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क