अशांति फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, धारदार चाकू बरामद — भारत संपर्क
बिलासपुर, 22 जनवरी 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सरकंडा पुलिस ने इलाके में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ईमलीभाठा रोड, लिंगियाडीह में धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार और सी.एस.पी. श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी रोशन श्रीवास (30 वर्ष), निवासी प्रभात चौक, चिंगराजपारा को घेरकर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों के दृष्टिगत इलाके में शांति बनाए रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग और निगरानी की जा रही है।
Post Views: 2