मकान में चोरी करने वाला आरोपी आया पकड़ में- भारत संपर्क

0

मकान में चोरी करने वाला आरोपी आया पकड़ में

कोरबा। पुलिस ने आलमारी तोडक़र 56 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी की जेवरात चोरी के आरोप में एक ग्रामीण को पकड़ा है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि पसान थानांतर्गत ग्राम लैंगी में रहने वाले अमृत लाल के मकान में ताला लगा हुआ था। परिवार के सदस्य किसी कार्य से बाहर गए थे। इसी बीच दोपहर लगभग 3 बजे ग्राम मातिन लोड़ीबहरा में रहने वाला दिनेश यादव लैंगी निवासी अमृतलाल के घर पहुंचा। दिनेश से अपनी ऑटो को सडक़ किनारे लगा दिया और अमृतलाल के घर घुसकर एक-एक कर तीन आलमारी की ताला को तोड़ दिया। आलमारी से सोने-चांदी की जेवरात और 56 हजार रुपए की चोरी कर लिया। जब वह चोरी कर भाग रहा था उसी समय तीरथलाल यादव और फूलमती सहित अन्य ग्रामीणों की नजर पड़ी। उन्होंने घटना की सूचना अमृतलाल को दी। परिवार के सदस्य घर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि घर से नगदी के अलावा सोने के मंगलसूत्र, लॉकेट और चेन भी गायब है। परिवार की ओर से घटना की जानकारी पसान थाना को दी गई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक दिनेश यादव को पकड़ लिया है।
बॉक्स
डीजल चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार
बांकीमोंगरा इंदिरा नगर के पास सडक़ पर खड़े ट्रेलर से चोरों ने टंकी से लगभग 150 लीटर डीजल की चोरी कर ली। मामले में पुलिस ने पावस रात्रे और हरदीप साहू नाम के दो युवकों को पकड़ा है। दोनों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। ट्रेलर सडक़ किनारे खड़ी थी, इस बीच रात लगभग 3 बजे पावस और हरदीप चोरी की नियत से गाड़ी के पास पहुंचे। उन्होंने चाकू से पाइप को काट दिया। टंकी से लगभग 150 लीटर डीजल निकालकर ले गए। सीसीटीवी में चोरी की यह घटना कैद हुई। फुटेज देखने के बाद वाहन मालिक ने घटना की जानकारी बांकीमोंगरा थाना को दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: सर भेजते हैं ‘दिल वाले मैसेज’, प्रोफेसर पर आरोप, कॉलेज में छात्राओं ने … – भारत संपर्क| भारत के लिए वर्ल्ड कप खेला, फिर 30 उम्र में संन्यास, अब T20 में इस टीम के ल… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिना तलाक लिए की दूसरी शादी, हुई बेटी… फिर भी पहले पति से लेती रही गुजारा… – भारत संपर्क| बांग्लादेश पर ऐसे ही नहीं बरसे शुभमन गिल-ऋषभ पंत, इस खासियत के कारण मिली सफ… – भारत संपर्क