ट्रेलर से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से चोरी…- भारत संपर्क

0

ट्रेलर से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से चोरी की बैटरी जप्त

कोरबा। ट्रेलर से बैटरी चोरी करने वाला पकड़ाया है। आरोपी के पास से एक बैटरी जब्त की गई है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।मानिकपुर पुलिस ने आरोपी लोचन केंवट पिता मंगलू राम केंवट उम्र-20 वर्ष निवासी पम्प हाउस मैदान के नीचे को पकड़ा है। रविन्द्र शर्मा पिता स्व0 रमेश शर्मा उम्र-42 वर्ष सा0 मातृ छाया मिशन रोड ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके पास 03 ट्रेलर है। जिसकी देखरेख यह स्वयं करता है। एक वाहन जिसका नम्बर सीजी-12, बी0एन0-5118 है, उक्त ट्रेलर को ड्रायवर दीपक कुमार चलता है। उक्त ट्रेलर गेवरा से लैंको चल रहा था। ड्रायवर ने 7 सितंबर की रात 11 बजे के आसपास गेवरा की ओर से आया। ट्रेलर को मुड़ापार जायसवाल पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर अपने घर चला गया है, जो सुबह 8 बजे के आसपास वापस आया तो देखा तब उक्त ट्रेलर में लगे एक्साइड कम्पनी के 2 बैटरी किमती करीबन 25,000 रूपये नहीं था। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। आला अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धरपकड़ हेतु निदेर्शित किया। प्रकरण का विवेचना एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर आरोपी लोचन केंवट के मेमोरेण्डम कथन लेखबद्ध किया गया, जो अपने दो अन्य साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से चोरी की एक नग बैटरी को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क