Acer ने लॉन्च की स्मार्ट टीवी की सुपर सीरीज, 32,999 रुपए से शुरू है कीमत | Acer… – भारत संपर्क

0
Acer ने लॉन्च की स्मार्ट टीवी की सुपर सीरीज, 32,999 रुपए से शुरू है कीमत | Acer… – भारत संपर्क
Acer ने लॉन्च की स्मार्ट टीवी की सुपर सीरीज, 32,999 रुपए से शुरू है कीमत

Acer स्‍मार्ट टीवी

Acer ने स्मार्ट टीवी के सेगमेंट में अभी तक की सबसे बेस्ट स्मार्ट टीवी लॉन्च की है, कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को सुपर सीरीज के नाम से पेश किया है. Acer के इन स्मार्ट टीवी में कंपनी गूगल टीवी बेस्ड एंड्रॉयड 14 OS दिया है जो Acer सुपर सीरीज को बाकी स्मार्ट टीवी से काफी अलग बनाता है.

Acer के अनुसार उसकी स्मार्ट टीवी की सुपर सीरीज में आगामी एंड्रॉयड OS अपडेट मिलता रहेगा. इसके अलावा Acer की इस स्मार्ट टीवी सीरीज में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिनके बारे में यहां बता रहे हैं.

Acer सुपर सीरीज की शुरुआती प्राइस

Acer ने अपनी स्मार्ट टीवी की सुपर सीरीज 32,999 रुपए से शुरू की है. Acer के दावे के अनुसार ये अपने आप में पहली स्मार्ट टीवी है जो गूगल टीवी बेस्ड एंड्रॉयड 14 OS पर काम करती है. आपको बता दें एंड्रॉयड 14 OS सबसे फास्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है.

ये भी पढ़ें

एंड्रॉयड 14 OS के फीचर्स की बात करें तो इससे Acer सुपर सीरीज में यूजर्स को अल्ट्रा QLED डिस्प्ले, ट्रू टू लाइफ विजुअल, डॉल्बी विजन, MEMC, सुपर ब्राइटनेस, WCG,HDR10+ सहित कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.

Acer ने M और L सीरीज भी लॉन्च की

सुपर सीरीज के अलावा Acer ने अपनी M और L सीरीज में भी नए टीवी लॉन्च किए हैं. कंपनी ने M सीरीज के स्मार्ट टीवी में मिनी LED के साथ QLED डिस्प्ले दी है ये स्मार्ट टीवी 65 और 75 इंच स्क्रीन साइज में आती है और इसमें 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 144 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसके अलावा M सीरीज के स्मार्ट टीवी में 60w का पावरफुल स्पीकर मिलता है. इस स्मार्ट टीवी की रेंज 89,999 रुपए से शुरू होती है.

Acer L सीरीज की बात करें तो इसमें 4 साइड फ्रेमलेस डिजाइन दिया गया है. वहीं इस सीरीज में 32 इंच की स्मार्ट टीवी मिलती है जिसकी शुरुआती प्राइस 14,999 रुपए है. इसके साथ ही M और L सीरीज के स्मार्ट टीवी में गूगल टीवी बेस्ड एंड्रॉयड 14 OS और AI ड्यूल प्रोसेसर इंजन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये 5 तरह की कोल्ड कॉफी पी हैं आपने? घर पर इस तरह बनाएं कैफे स्टाइल| चंद्रपुर में बनेगा 50 बेड का आधुनिक हॉस्पिटल, चंद्रहासिनी मंदिर ट्रस्ट ने लिया निर्णय – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या थाईलैंड और कंबोडिया के बीच होगा सीजफायर? कल मलेशिया में होगी बैठक – भारत संपर्क| एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क