पहलगाम की घटना से देशभर में आक्रोश, संत समाज की ओर से आचार्य…- भारत संपर्क

0
पहलगाम की घटना से देशभर में आक्रोश, संत समाज की ओर से आचार्य…- भारत संपर्क

बिलासपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दर्दनाक और निंदनीय घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद देशभर में आक्रोश की लहर है। आम जनता के साथ ही धर्म समाज, संत समुदाय और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इसी क्रम में बिलासपुर के सरकंडा स्थित श्री पीतांबरा पीठ के पीठाधीश्वर एवं अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर दिनेश चंद्र ने भी इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि “इस प्रकार की घटनाएं न केवल मानवता को शर्मसार करती हैं, बल्कि देश की एकता और अखंडता पर भी गहरा आघात पहुंचाती हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “यह केवल एक घटना नहीं है, यह हमारे समाज की नैतिकता पर हमला है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। सरकार को चाहिए कि वह त्वरित जांच कर दोषियों को सार्वजनिक रूप से दंडित करे, ताकि समाज में एक सख्त संदेश जाए।”

आचार्य डॉ. दिनेश चंद्र ने यह भी कहा कि धर्मगुरु, समाजसेवी और आम नागरिक एकजुट होकर इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाएं, जिससे भविष्य में कोई ऐसी दुस्साहसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह से पर्यटकों के हिंदू पहचान की पुष्टि कर उनकी निर्मम हत्या की गई उससे जनमानस में भारी असंतोष फैल गया है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है।

संत समाज की ओर से राज्य और केंद्र सरकार से यह मांग की गई है कि घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि देशवासियों का न्याय व्यवस्था पर विश्वास बना रहे।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यशस्वी जायसवाल ने पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का, IPL इतिहास में पहली बार बना ऐ… – भारत संपर्क| इस बार रतनपुर में अप्रैल से ही गहराने लगा है जल संकट, दूषित…- भारत संपर्क| आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया’: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहलगाम की घटना से देशभर में आक्रोश, संत समाज की ओर से आचार्य…- भारत संपर्क| AC में ‘Ton’ को वजन समझने की गलती न करना, कूलिंग से है कनेक्शन – भारत संपर्क