शनिचरी -गोल बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, 32 लोगों…- भारत संपर्क


बिलासपुर- सड़क एवं फूटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने आज बड़ा अभियान चलाया। शनिचरी और गोलबाजार एरिया में ऐसे 32 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 25 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया और सामानों की जब्ती की गई।

निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर जोन क्रमांक 5 के शनिचरी बाजार और गोलबाजार एरिया में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियाना चलाया। दुकान के बाहर फूटपाथ और सड़क पर सामान,बोर्ड रखने वाले दुकानदारों के सामान को जब्त किया गया और 32 लोगों के खिलाफ 1 लाख 25 हजार का जुर्माना भी ठोंका गया। इसके अलावा शनिचरी बाजार में गोविंद गुप्ता द्वारा अपने दुकान में बिना अनुमति के सामने की ओर अवैध निर्माण किया गया था,जिसे आज तोड़ दिया गया है। इस अभियान में जोन 5 के जोन कमिश्नर अनुभव सिंह,जोन एवं अतिक्रमण की टीम शामिल रहे।

Post Views: 6