लखनऊ में लड़की पर पानी फेंकने वालों पर एक्शन, 2 गिरफ्तार… अन्य की तलाश ते… – भारत संपर्क
राजधानी लखनऊ के VVIP इलाके गोमती नगर में बुधवार को शर्मनाक घटना हुई. ताज होटल के पास बाइक से जा रहे युवक और युवती के साथ पानी भरी सड़क पर मस्ती कर रहे युवकों ने बदसलूकी की. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब वीडियो वायरल हुआ तो लोग लखनऊ पुलिस के पेट्रोलिंग पर सवाल उठाने लगे. लोगों ने कहा कि जब पॉश इलाके का ये हाल है तो अन्य इलाकों में क्या-क्या होता होगा? वहीं मामला बढ़ता देख लखनऊ पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अन्य युवकों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है.
बुधवार को यूपी की राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हुई. बारिश की वजह से लखनऊ की सड़कों पर जलभराव हो गया. ताज होटल के पास से गुजरने वाली सड़क पर भी घुटने तक पानी भर गया. पानी भरा देख उपद्रवी किस्म के कुछ युवक सड़क पर ही हुड़दंग मचाने लगे. इस दौरान वहां से गुजरे रहे लोगों से बदसलूकी तक करने लगे. एक बुजुर्ग की स्कूटी पानी में गिरा दी, अन्य राहगीरों पर पानी की बौछार कर उन्हें भिगा दिया. हुड़दंगियों की संख्या ज्यादा देख कोई कुछ बोल नहीं पाया और चुपचाप वहां से निकल गया.
VVIP इलाके भी सुरक्षित नहीं!
इसी हुड़दंग के बीच एक युवक और युवती भी बाइक से वहीं से गुजर रहे थे. जब हुड़दंगियों ने उन्हें देखा तो उन पर भी पानी की बौछार करने लगे. इस दौरान युवक-युवती पानी से पूरी तरह भीग गए और उनकी बाइक भी गिर पड़ी. बाइक गिरने से युवती भी पानी में गिर पड़ी. हुड़दंगियों ने उसे छूने का प्रयास किया. जब ये सब कृत्य ये लोग कर रहे थे, तभी किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसने भी वीडियो देखा वह हैरान रह गया. लोगों ने कहा कि जब VVIP इलाके में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं तो आम इलाकों की बात ही छोड़िए.
युवतियों और महिलाओं से छेड़छाड़ की
लोगों ने कहा कि हुड़दंगियों ने वहां से गुजर रही युवतियों और महिलाओं से छेड़छाड़ की, गाली-गलौज और अभद्रता की. सड़क पर खड़ी कारों पर पानी फेंकने के साथ-साथ गाड़ियों पर पत्थर भी चलाए. कई लोगों ने जब इसका विरोध किया तो हुड़दंगियों ने उनकी गाड़ियों को घेरकर गाली-गलौज और अभद्रता की. ये पूरा नजारा ताज होटल के पास हुआ, जहां माननीय से लेकर बड़े-बड़े अफसरों तक रुकते हैं, लेकिन पुलिस की कोई सुरक्षा दिखाई नहीं दी. घंटों ये ड्रामा चलता रहा, लेकिन एक भी पुलिस का जवान नजर नहीं आया.
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस घटना से लखनऊ की सुरक्षा-व्यवस्था और पुलिस की तत्परता पर गंभीर सवाल खड़े होने लगे थे, जिसके बाद पुलिस ने वीडियो को संज्ञान लिया और शाम तक हुड़दंग मचाने वाले दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बाकी हुड़दंगियों की पहचान कर उनकी तलाश करने में जुटी है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम पवन यादव व सुनील कुमार हैं.