बिहार में अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी, नवादा का कुख्यात क्रिमिनल गिरफ्तार

बिहार पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है. नवादा का वांछित अपराधी निखिल कुमार को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है. नवादा जिले के हिसुआ थाना के तहत 11 और 12 अगस्त की दरमियानी रात बिहार STF और नवादा जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए निखिल कुमार को शहरी क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि पिछले 27 जुलाई को निखिल कुमार और उसके साथियों ने हिसुआ बाजार में व्यवसायी नीरज प्रकाश लाल की दुकान और उसके घर पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था, इस वारदात में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालक नीरज प्रकाश लाल को गोली लगी थी.
गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में किये खुलासे
गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया कि उसने घटना में प्रयुक्त हथियार को हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी बाबा मंदिर के झाड़ी में छुपाकर रखा था. हथियार बरामदगी के दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी. जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गिरफ्तार शख्स के पास से हथियार बरामद
गिरफ्तार शख्स के पास से 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस एवं 02 खोखा बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधकर्मी निखिल कुमार के विरुद्ध नवादा, अरवल एवं गया जिलों में डकैती, हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट से सम्बंधित कई आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं.