डीजे साउंड पर कार्रवाई, तेज आवाज से मचा था शोर – सिटी…- भारत संपर्क


बिलासपुर। जिला पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत कोलाहल अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने पर एक युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीजे साउंड सिस्टम को जब्त किया है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि डी.पी. कॉलेज के पास रैली के दौरान एक व्यक्ति तेज आवाज में डीजे बजा रहा है, जिससे आसपास के रहवासियों को परेशानी हो रही थी और ध्वनि प्रदूषण फैल रहा था।
पुलिस ने मौके से 02 नग साउंड बॉक्स और 01 नग एम्पलीफायर जब्त किया तथा आरोपी राजा खटिक पिता बल्ला खटिक उम्र 25 वर्ष निवासी टिकरापारा को कोलाहल अधिनियम की धारा 15, 16 के तहत इस्तगासा क्रमांक 11/25 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के साथ उप निरीक्षक चंदन सिंह मरकाम, आरक्षक नुरूल कादीर, गोकूल जांगड़े एवं धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि “ऑपरेशन प्रहार” के तहत कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Post Views: 5