आम रोड के पास अतिक्रमण करने वाले कबाड़ व्यापारी पर कार्रवाई,…- भारत संपर्क

0



आम रोड के पास अतिक्रमण करने वाले कबाड़ व्यापारी पर कार्रवाई, पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम ने चलाया कार्रवाई का डंडा

कोरबा। वार्ड क्रमांक 29 मुड़ापार में बायपास रोड रामनगर मोड़ से आम रोड तक संचालित कबाड़ी दुकान को हटाने के संबंध में एक शिकायत की गई थी।प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा तनवीर खान को पूर्व में अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया गया था। किंतु उसके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कोई विधिसम्मत कार्यवाही नहीं की गई और ना ही आम रोड से लगे सामानों को हटाया या व्यवस्थित किया गया। पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा पुनः स्थल पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान अनावेदक तनवीर खान के विरुद्ध छत्तीसगढ़ नगर निगम अधिनियम, 1956 की धारा 322 (सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण करने एवं बाधा उत्पन्न करने) के अंतर्गत कार्यवाही की गई।साथ ही, यह भी पाया गया कि अनावेदक द्वारा मुख्य लोक मार्ग का विधि विरुद्ध उपयोग करते हुए देशी शराब की शीशियाँ, पुट्ठा, प्लास्टिक आदि कचरा एकत्र कर सार्वजनिक स्थल पर रखकर मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करते हुए पब्लिक न्यूज़ेंस की स्थिति उत्पन्न की जा रही थी। बी.पी.एन.एस. अधिनियम की धारा 152(क) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मामला एस.डी.एम. कोरबा के न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Loading






Previous articleकोयला मंत्री रेड्डी ने सस्टेनेबल माइनिंग पर दिया जोर, गेवरा खदान का लिया जायजा, कामगारों से किया संवाद

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कर्व्ड डिस्प्ले वाला Infinix Note 50s 5G+ लॉन्च, 64MP कैमरा के साथ मिलेंगे AI… – भारत संपर्क| खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए छत्तीसगढ़ मलखंब टीम का चयन…- भारत संपर्क| पूर्व एल्डरमैन ने 50 हजार लेकर महिला के साथ आठ बार किया…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में फैशन शिक्षा को नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क