अमेरिका के कॉलेजों में फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन पर एक्शन, 2300 लोग गिरफ्तार |… – भारत संपर्क

0
अमेरिका के कॉलेजों में फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन पर एक्शन, 2300 लोग गिरफ्तार |… – भारत संपर्क
अमेरिका के कॉलेजों में फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन पर एक्शन, 2300 लोग गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन के बाहर प्रदर्शन किया.

अमेरिका के विभिन्न कॉलेज परिसरों में हाल के दिनों में फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने 2300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं परिसरों में लगे तंबुओं और प्रदर्शनकारियों द्वारा कब्जा की गई इमारतों को खाली करा दिया गया है.

कोलंबिया विश्वविद्यालय की प्रशासनिक इमारत के भीतर एकत्र प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए एक अधिकारी ने गोली भी चलाई. जिला अधिवक्ता एल्विन ब्राग के कार्यालय के एक प्रवक्ता डॉग कोहेन के मुताबिक, कोलंबिया परिसर में हैमिल्टन हॉल के भीतर मंगलवार देर रात अधिकारी द्वारा चलाई गई गोली से कोई घायल नहीं हुआ.

फायरिंग की जांच

कोहेन ने गुरुवार को बताया कि गोली किसी को निशाना बनाकर नहीं चलाई गई थी और उस वक्त वहां दूसरे अधिकारी मौजूद थे लेकिन आसपास कोई छात्र मौजूद नहीं था. उन्होंने बताया कि ब्राग का कार्यालय घटना की समीक्षा कर रहा है.

कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन

इजराइल-हमास युद्ध को लेकर परिसरों में हाल में हुए प्रदर्शनों के दौरान कोलंबिया में हुई कार्रवाई के दौरान 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया. आंकड़ों में पाया गया कि 18 अप्रैल से अमेरिका के 40 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में गिरफ्तारी की कम से कम 50 घटनाएं हुई हैं.

प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों को शुक्रवार सुबह न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में लगे टेंट से बाहर निकलने का आदेश दिया. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता जॉन बेकमैन के अनुसार, लगभग एक दर्जन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्होंने पुलिस के आदेश को मानने से इनकार कर दिया था, जबकि लगभग 30 अन्य लोग अपनी इच्छा से चले गए. प्रवक्ता ने बताया कि 22 अप्रैल को एक बड़े शिविर को ध्वस्त कर दिया गया था और 130 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क