सडक़ किनारे वाहन खड़ी करने वालों हुई कार्रवाई, ट्रैफिक पुलिस…- भारत संपर्क

0

सडक़ किनारे वाहन खड़ी करने वालों हुई कार्रवाई, ट्रैफिक पुलिस ने वसूला जुर्माना, दी हिदायत

मुख्य मार्ग पर वाहनों के व्यवस्थित संचालन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। ट्रांसपोर्ट नगर से मुख्य शहर को जाने वाले रास्ते पर कहीं भी गाडियां पार्किंग करने वालों को अब सबक सिखाने का काम जारी है। ट्रैफिक पुलिस ने अपनी क्रेन के जरिए ऐसी कई दुपहिया गाडियों को हटाने के साथ जुर्माना वसूल कार्रवाई में जुट गई है। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जतन किया है। ट्रैफिक प्रभारी के नेतृत्व में उनके सहयोगी निरीक्षक और कर्मी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभाने में लगे हुए हैं। इस दौरान मुख्य रूप से इस बात को ध्यान में रखा जा रहा है कि शहरी क्षेत्र का आवागमन बेहतर रहे और लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस दृष्टिकोण से हर समय व्यस्त क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही है और लोगों को नियम पालन को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से बताया गया कि सबसे अधिक समस्याएं ट्रांसपोर्ट नगर से पावर हाउस रोड के बीच कुछ स्थानों पर है जहां पर अवैध रूप से लोग दोपहिया गाडियों को खड़ा कर देते हैं। इसलिए लगातार टीपी नगर आसपास और पाम मॉल के सामने कार्रवाई की जा रही है। पिछली रात भी यहां कार्रवाई करते हुए काफी संख्या में दुपहिया गाडियों को जप्त किया गया। यातायात पुलिस का कहना है कि पार्किंग के लिए जो व्यवस्था दी गई है हर हाल में उस पर अमल करना होगा। अन्य स्थिति में अव्यवस्था उत्पन्न करने को लेकर कार्रवाई का डंडा चलेगा ही। बताया गया कि वर्ष 2024 में जनवरी से लेकर अब तक ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने को लेकर जहां जागरूकता अभियान संचालित किए गए हैं। वही नियम तोड़े जाने को लेकर सैकड़ो प्रकरण बनाए गए और संबंधित चालक पर एक्शन लिया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासन तिहार 2025 : प्रथम चरण के अंतिम दिन कलेक्टर वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष खैरबनाकला पहुंचकर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क