जिले में फिर बढ़ी बाइक चोरों की सक्रियता- भारत संपर्क

0

जिले में फिर बढ़ी बाइक चोरों की सक्रियता

कोरबा। जिले में एक बार फिर चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। दीपका थाना क्षेत्र के गेवरा खदान 13 नंबर कांटा के पास से बाइक की चोरी हो गई। बाइक विजयनगर दीपका में रहने वाले मोहम्मद हुसैन अंसारी की है। वह गेवरा रूगंटा कंपनी में ड्रायवरी का काम करता है। बाइक से खदान गया था। गेवरा खदान 13 नंबर कांटा के बाइक को लॉक करके खड़ी किया था। वापस लौटने पर बाइक नहीं मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है। इसी तरह कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली में बाइक की चोरी हो गई। बाइक गांव में रहने वाले इन्द्रपाल सिंह बिंझवार की है। वह बाइक को घर के आंगन में रखा था। देर रात 11 बजे से ढाई बजे के बीच चोरों ने बाइक की चोरी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क