इन 11 खिलाड़ियों को जलील करने से पहले…एक्टर का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान की हार… – भारत संपर्क

0
इन 11 खिलाड़ियों को जलील करने से पहले…एक्टर का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान की हार… – भारत संपर्क
इन 11 खिलाड़ियों को जलील करने से पहले...एक्टर का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान की हार पर कही ये बात

पाकिस्तान की हार पर नौमान इजाज का बयान

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हुए करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को भारत वाले मैच में जीतना जरूरी थी, लेकिन सारी उम्मीदों पर विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी से पानी फेर दिया. इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान में ही वहां के लोग अपनी टीम की आलोचना कर रहे हैं. लेकिन तमाम आलोचनाओं के बीच एक पाकिस्तानी एक्टर अपनी टीम के समर्थन में खड़ा हो गया है.

पाकिस्तानी एक्टर नौमान इजाज़ ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “इन 11 खिलाड़ियों को जलील करने से पहले कोई ये बताए कि बाकी इदारों (संस्थानों) और 26 करोड़ लोगों ने पाकिस्तान की इज्जत बढ़ाने के लिए किया क्या है?”

ये भी पढ़ें

क्या कह रहे लोग?

नौमान के इस पोस्ट पर कई तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं. हालांकि ज्यादातर लोगों को उनका टीम को सपोर्ट करना रास नहीं आया है. एक यूज़र ने लिखा, “सर ये तो अजीब बात कर दी आपने. ये सिर्फ हारने के लिए सेलेक्ट हुए थे टीम में? आधी जनता ने तो मैच देखना ही छोड़ दिया है.” सायरा सईद नाम की एक यूजर ने कमेंट किया, “मैं आपकी बातों से सहमत हूं.”

मैच में क्या हुआ?

पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान भी है. मगर भारत अपने सारे मैच यूएई में खेल रहा है. ऐसे में पाकिस्तान से भी उसका मुकाबला दुबई में हुआ. मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन फैसला गलत साबित हुआ. पाकिस्तान की टीम 50 ओवर पूरे नहीं खेल पाई और पूरी टीम 241 रनों पर ही ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा सऊद शकील ने 62 रन बनाए. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन वीकेट झटके.

दूसरी पारी में भारत ने 42.3 ओवर में ही 244 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 56, शुभमन गिल ने 46 और रोहित शर्मा ने 20 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह आफरीदी ने 8 ओवरो में 74 रन देकर दो विकेट झटके. अबरार अहमद और खुशदिल शाह को एक-एक विकेट मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:- डेढ़ करोड़ की अंग्रेजी शराब को जशपुर पुलिस ने किया जप्त,…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त खाते में जमा,…- भारत संपर्क| जशपुर अंचल में लोकप्रिय हो रही है स्ट्राबेरी की खेती – भारत संपर्क न्यूज़ …| इन 11 खिलाड़ियों को जलील करने से पहले…एक्टर का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान की हार… – भारत संपर्क| 50 करोड़ नहीं इतने लोगों ने देखा IND vs PAK मैच, टूटे सारे रिकॉर्ड – भारत संपर्क