एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार ने मेट्रो कर्मचारियों को मारी टक्कर, एक की मौत – भारत संपर्क

0
एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार ने मेट्रो कर्मचारियों को मारी टक्कर, एक की मौत – भारत संपर्क
एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार ने मेट्रो कर्मचारियों को मारी टक्कर, एक की मौत

मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे

मशहूर मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे को लेकर खबर है कि बीती रात मुंबई के कांदिवली इलाके में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. ड्राइवर ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और दो लोगों को टक्कर मार दी. वो दोनों मेट्रो कर्मचारी थे. इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत की खबर है.

टीवी9 मराठी की खबर केअनुसार ये हादसा उस वक्त हुआ जब उर्मिला शूटिंग के बाद घर वापस लौट रही थीं. कार तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और एक आदमी की जान चली गई. साथ ही दूसरा कर्मचारी भी घायल है. उर्मिला को लेकर भी खबर है कि इस हादसे में वो भी वो घायल हो गई हैं.

ये भी पढ़ें

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मुंबई के कांदिवली में पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास ये घटना हुई. पुलिस ने कार के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. कार ने जिन दो मेट्रो कर्मचारियों को टक्कर मारी वो सड़क किनारे काम कर रहे थे.

उर्मिला कोठारे का फिल्मी करियर

उर्मिला कोठारे मराठी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2006 में रिलीज हुई मराठी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ से अपना करियर शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. वो छोटे पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं. उर्मिला के साथ-साथ उनके पति आदीनाथ कोठारे भी सिनेमा की दुनिया का बड़ा नाम हैं. वो मराठी के साथ-साथ कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

उर्मिला भी हिंदी सिनेमा की लिए काम कर चुकी हैं. साल 2022 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन की ‘थैंकगॉड’ के नाम से एक फिल्म आई थी, जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ की बहन का किरदार निभाया था. रकुल प्रीत सिंह और नोरा फतेही भी इस फिल्म में थीं. एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने तेलुगु सिनेमा में अपना सफर साल 2013 में आई फिल्म ‘वेलकम ओबामा’ से शुरू किया था. ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी, जिसमें एक्ट्रेस ने लीड रोल प्ले किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क