Fashion Trend: 2024 में ट्रेंड में रहे सूट के ये डिजाइन, एक्ट्रेसेस ने भी किया…
साल 2024 में स्ट्रेट लाइन कुर्ती हो या फिर शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती, साथ में प्लाजो खूब पेयर किए गए. यहां तक की लॉन्ग टीशर्ट्स के साथ भी प्लाजो कैरी करने का ट्रेंड रहा. दरअसल प्लाजो काफी लूज होते हैं, इसलिए पहनने में कंफर्टेबल लगता है.