मार्केट की आंधी में हवा हुए ‘अडानी’, 6 घंटे में उड़ गए 1.12…- भारत संपर्क

0
मार्केट की आंधी में हवा हुए ‘अडानी’, 6 घंटे में उड़ गए 1.12…- भारत संपर्क
मार्केट की आंधी में हवा हुए 'अडानी', 6 घंटे में उड़ गए 1.12 लाख करोड़

उद्योगपति गौतम अडानी की लिस्टेड कंपनियों में आई भारी गिरावटImage Credit source: TV9 Graphics

स्टॉक मार्केट जब गिरना शुरू करता है, तो अच्छे-अच्छों को हिलाकर रख देता है. बुधवार को भी शेयर बाजारों में ऐसी ही अफरा-तफरी का माहौल रहा. बीएसई सेंसेक्स तो दिनभर में 1100 पॉइंट तक नीचे चला गया और शाम को भी ट्रेडिंग खत्म होने के वक्त 906 अंक गिरकर बंद हुआ. ये शेयर बाजार में एक ही दिन में आई चुनिंदा बड़ी गिरावटों में से एक है. मार्केट की इस आंधी में उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयर भी हवा हो गए.

गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में 10 लिस्टेड कंपनियां हैं. इन सभी कंपनियों के शेयर बुधवार को रेड जोन में रहे और शाम को कारोबार समाप्त होने पर इनकी टोटल मार्केट वैल्यूएशन 1.12 लाख करोड़ रुपए कम हो गई. आखिर अडानी की किस कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा?

Adani Group की कंपनियों के शेयर टूटे

अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट अडानी टोटल गैस के शेयर में देखी गई. इस कंपनी का शेयर प्राइस 9.50 प्रतिशत गिर गया. इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 9.07 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्युशंस का शेयर 8.54 प्रतिशत, एनडीटीवी का शेयर 7.92 प्रतिशत और अडानी पोर्ट्स का शेयर 6.97 फीसदी नुकसान में रहा.

ये भी पढ़ें

वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 6.91 प्रतिशत की गिरावट आई. जबकि एसीसी के शेयर में 6.87 प्रतिशत, अडानी पावर के शेयर में 4.99 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में 4.58 प्रतिशत और अडानी विल्मर के शेयर में 4.25 प्रतिशत की गिरावट आई है. इन सभी का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) बुधवार को 1,12,780.96 करोड़ रुपये घट गया.

अडानी पावर ने क्रॉस की लोअर सर्किट लिमिट

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर प्राइस में पिछले सात कारोबारी दिनों से गिरावट जारी है. जबकि अडानी पावर के शेयर में आज लोअर सर्किट लगा. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत टूटकर 72,761.89 पर बंद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क