सीमेंट इंडस्ट्री का किंग बनने जा रहा अडानी ग्रुप, इस बड़ी…- भारत संपर्क

0
सीमेंट इंडस्ट्री का किंग बनने जा रहा अडानी ग्रुप, इस बड़ी…- भारत संपर्क
सीमेंट इंडस्ट्री का किंग बनने जा रहा अडानी ग्रुप, इस बड़ी कंपनी का किया अधिग्रहण

उद्योगपति गौतम अडानी

अडाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने 10,422 करोड़ रुपए में पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआईएल) का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. इस सौदे से दक्षिण भारत में सीमेंट के क्षेत्र में अडाणी समूह की बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी. इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स श्रीलंका में भी प्रवेश कर पाएगी जहां पीसीआईएल अपनी एक सब्सिडियरी कंपनी के जरिए मौजूद है. इस सौदे से अडाणी समूह की कंपनी को पर्याप्त चूना पत्थर भंडार भी मिल सकेगा. इससे वित्त वर्ष 2027-28 तक 14 करोड़ टन प्रति वर्ष की क्षमता हासिल करने के अंबुजा सीमेंट्स के लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी.

कंपनी ने जारी किया बयान

कंपनी ने बयान में कहा कि अधिग्रहण के लिए दोनों कंपनियों ने एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत अंबुजा सीमेंट्स पीसीआईएल के प्रवर्तक समूह पी प्रताप रेड्डी एवं परिवार से कंपनी के 100 प्रतिशत शेयर खरीदेगी. पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण से अडाणी समूह की सीमेंट उत्पादन क्षमता में 1.4 करोड़ टन सालाना की बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही अडाणी समूह की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़कर 8.9 करोड़ टन सालाना हो जाएगी. अंबुजा सीमेंट ने बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के लिए पैसों की व्यवस्था पूरी तरह आंतरिक संसाधनों से की जाएगी.

अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ और होलटाइम डायरेक्टर अजय कपूर ने इसे कंपनी के तेजी से बढ़ते सफर में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि पीसीआईएल का अधिग्रहण कर अंबुजा दक्षिण भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने और सीमेंट उद्योग एक लीडर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें

इस कंपनी के पास इतनी है क्षमता

पेन्ना सीमेंट के पास आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में कुल 1.4 करोड़ टन प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता है. इसमें से एक करोड़ टन की क्षमता चालू हालत में है जबकि 40 लाख टन की क्षमता निर्माणाधीन है. बयान के मुताबिक, अधिग्रहण से अडाणी समूह के समुद्री परिवहन लॉजिस्टिक्स को भी मजबूती मिलेगी. इसके तहत प्रायद्वीपीय भारत में सेवा देने के लिए कोलकाता, गोपालपुर, कराईकल, कोच्चि और कोलंबो में पांच बल्क सीमेंट टर्मिनल खोले जाएंगे.

बयान के मुताबिक, इस अधिग्रहण से सीमेंट बाजार में अडाणी समूह की अखिल भारतीय हिस्सेदारी दो प्रतिशत और दक्षिण भारत में आठ प्रतिशत बढ़ जाएगी. कंपनी को यह सौदा अगले तीन-चार महीनों में पूरा हो जाने की उम्मीद है. हालांकि, यह नियामकीय एवं अन्य सरकारी मंजूरियों पर निर्भर करेगा. अंबुजा सीमेंट्स ने इस अधिग्रहण को सीमेंट उत्पादन बाजार में मौजूदगी बढ़ाने की अपनी रणनीति के अनुरूप बताया. कंपनी ने वर्ष 2028 तक अपनी क्षमता को बढ़ाकर 14 करोड़ टन प्रति वर्ष करने और बाजार हिस्सेदारी को करीब 20 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा हुआ है.

ग्रुप ने 2022 में रखा था सीमेंट सेक्टर में कदम

अडाणी समूह ने सितंबर, 2022 में अंबुजा सीमेंट्स का स्विस कंपनी होल्सिम से अधिग्रहण कर सीमेंट कारोबार में कदम रखा था. अंबुजा सीमेंट्स के पास एसीसी लिमिटेड में भी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी ने पिछले दिसंबर में सौराष्ट्र स्थित सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का भी 5,185 करोड़ रुपए के उपक्रम मूल्य पर अधिग्रहण किया था. वर्ष 1991 में स्थापित पीसीआईएल का वित्त वर्ष 2023-24 में एकीकृत कारोबार 1,241 करोड़ रुपए रहा था. यह दक्षिण भारत के अलावा श्रीलंका में भी अपनी अनुषंगी के जरिये कारोबार करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand TET Exam 2024 Admit Card जारी, 24 अक्टूबर को होगी परीक्षा, इसे किया…| MP: सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश… मंदिर के आगे पेशाब करता दिखा युवक, हिंदू स… – भारत संपर्क| पावर प्लांट में सप्लाई क्वालिटी कोयले की बिक्री कर डस्ट कोयला प्लांट में पहुंचाने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तानी गेंदबाज की किस्मत ने दिया धोखा, कुछ ही समय में छिन गया नंबर-1 का… – भारत संपर्क| पति ने चरित्र संदेह में पत्नी पर टंगिया से हमला, आरोपी पति गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …