अडानी का जलवा, एलआईसी को एक साल में कराई 22,378 करोड़ की…- भारत संपर्क

0
अडानी का जलवा, एलआईसी को एक साल में कराई 22,378 करोड़ की…- भारत संपर्क
अडानी का जलवा, एलआईसी को एक साल में कराई 22,378 करोड़ की कमाई

अडानी ग्रुुप के शेयरों में एलआईसी की इंवेस्‍टमेंट वैल्‍यू में 22,378 करोड़ का इजाफा हो गया है.

जब हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आई थी. तब अडानी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई थी. उस समय देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी काफी चर्चा में आई थी. एलआईसी को अडानी के शेयरों में इंवेस्टमेंट से काफी नुकसान उठाना पड़ा था. तब विपक्ष की तरफ से एलआईसी को भी निशाना बनाया गया था. अब जब हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का असर खत्म हो चुका है. अडानी में निवेश की वैल्यू में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. बीते एक साल में अडानी के शेयरों की वजह से एलआईसी की कमाई में 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

कितना हुआ एलआईसी को फायदा

पब्लिक सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में अडानी ग्रुप की कंपनियों में किए गए अपने निवेश मूल्य में 59 फीसदी का लाभ दर्ज किया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से समूह के शेयरों के प्रभावित होने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, अडानी ग्रुप की सात कंपनियों में एलआईसी का कुल निवेश 31 मार्च, 2023 को 38,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च, 2024 को 61,210 करोड़ रुपये हो गया. इसमें 22,378 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई. पिछले साल, हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी के शेयरों में हेराफेरी के आरोपों के बाद बीमा कंपनी को भी समूह में निवेश करने के अपने फैसले पर सवालों का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अडानी ने रिपोर्ट को पूरी तरह गलत बताया था.

निवेश घटाने के बाद भी हुआ फायदा

राजनीतिक दबाव का सामना करते हुए, एलआईसी ने रणनीतिक रूप से समूह की दो प्रमुख कंपनियों – अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अडानी एंटरप्राइजेज – में अपना निवेश कम कर दिया था. इन दो कंपनियों के शेयरों में क्रमशः 83 फीसदी और 68.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, निवेश घटाने के बावजूद एलआईसी को वित्त वर्ष 2023-24 में अडानी ग्रुप में किए गए निवेश पर 59 प्रतिशत का लाभ हुआ. इस दौरान अडानी ग्रुप की कंपनियों में कई विदेशी निवेशकों – कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अबू धाबी स्थित आईएचसी, फ्रांसीसी दिग्गज टोटल एनर्जी और अमेरिका स्थित जीक्यूजी इन्वेस्टमेंट ने लगभग 45,000 करोड़ रुपए का निवेश किया.

ये भी पढ़ें

किस कंपनी से कितना फायदा

  1. आंकड़ों के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड में एलआईसी का निवेश 31 मार्च, 2023 को 8,495.31 करोड़ रुपए से बढ़कर एक साल बाद 14,305.53 करोड़ रुपए हो गया.
  2. इस दौरान अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में निवेश 12,450.09 करोड़ रुपए से बढ़कर 22,776.89 करोड़ रुपए हो गया.
  3. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में एलआईसी का निवेश एक साल में दोगुना से अधिक होकर 3,937.62 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क