अपर कलेक्टर साहू को डीईओ का अतिरिक्त प्रभार- भारत संपर्क
अपर कलेक्टर साहू को डीईओ का अतिरिक्त प्रभार
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के तहत जीपी भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को निलंबित किया गया है। इसके बाद से डीईओ का पद खाली था। वर्तमान में स्कूलों में बोर्ड परीक्षा चल रही है। ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टिकोण से शासन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा की पदस्थापना होने तक प्रदीप कुमार साहू, अपर कलेक्टर कोरबा को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा का दायित्व सौंपा गया है।