आदिशिल्पी की होगी स्थापना उसी दिन विदा होंगे बप्पा, 17…- भारत संपर्क

0

आदिशिल्पी की होगी स्थापना उसी दिन विदा होंगे बप्पा, 17 सितंबर को पड़ रही विश्वकर्मा जयंती और अनंत चतुर्दशी

कोरबा। शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितंबर को की जाती है। इस बार उसी दिन अनंत चतुर्दशी भी मनाई जाएगी। इस तिथि पर धृति, शूल योग और शतभिषा नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है। एक तरफ जिले के कल कारखानों व खदानों में आदिशिल्पी विराजेंगे तो दूसरी ओर हवन पूजन के साथ बप्पा की विदाई होगी।भगवान विश्वकर्मा पहले वास्तुकार माने जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार उन्होंने स्वर्ण लोक, पुष्प विमान, कुबेर पुरी आदि का निर्माण किया था। विश्वकर्मा पूजा के दिन निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों, औजारों, कल कारखानों, वाहनों आदि की भी पूजा की जाती है। कोयला खदानों और कल कारखानों की नगरी होने के कारण कोरबा में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और अनंत चतुर्दशी के दिन दैनिक योग में धृति योग सुबह 8.53 बजे तक रहेगा। उसके बाद शूल योग का प्रवेश हो जाएगा। उस दिन दोपहर 2.16 बजे तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा। उसके बाद पूर्वाभाद्र पद नक्षत्र लग जाएगा। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी 16 सितंबर को दोपहर 1.08 से शुरू हो जाएगी और 17 सितंबर को दिन के 11 बजे तक रहेगी। सूर्योदय के तीन मुहूर्त में चतुर्दशी का योग रह रहा है इसलिए 17 को ही अनंत चतुर्दशी की पूजा होगी।मध्यकाल में पूजन और कथा सुनी जाएगी। अनंत चतुर्दशी पर श्रीहरि विष्णु की पूजा के साथ अनंत सूत्र भी बांधा जाता है। मान्यता है कि इस सूत्र में भगवान विष्णु का वास होता है। अनंत सूत्र में 14 गांठे होनी चाहिए। इन 14 गांठों को 14 लोकों से जोडक़र देखा जाता है। अनंत चतुर्दशी व्रत रखने पर अनंतकाल तक पुण्य की प्राप्ति होती है। अनंत चतुर्दशी के दिन ही 10 दिवसीय गणेशोत्सव का भी समापन होगा।17 सितंबर से शरद ऋतु की शुरुआत होगी। दिन छोटे और रातें बड़ी होनी लगेंगी। रात में ठंड भी बढऩे लगेगी। फरवरी तक ठंड का मौसम रहेगा। इस बार अच्छी बारिश हुई है, जिसे देखते हुए कड़ाके की ठंड पडऩे के आसार भी हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 17 सितंबर को ही भादो मास की पूर्णिमा का प्रवेश हो जाएगा। दिन के 11 बजे के बाद पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएगी। पूर्णिमा का व्रत उसी दिन रखा जाएगा। वहीं स्रान दान की पूर्णिमा 18 सितंबर को मनाई जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stree 3: श्रद्धा कपूर की वजह से ‘स्त्री 3’ में क्यों काम नहीं करना चाहतीं… – भारत संपर्क| *राज्य के सभी जिलों में खुलेंगे अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र : मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| SSC MTS Havaldar परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कब होगा…| नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाक… – भारत संपर्क| बिहार की सभी जेलों में अचानक पड़ी DM और SP की रेड, मचा हड़कंप, खंगाले जा…