आदित्य बिड़ला ग्रुप ने लगाई लंबी छलांग, टाटा, अंबानी अडानी…- भारत संपर्क

0
आदित्य बिड़ला ग्रुप ने लगाई लंबी छलांग, टाटा, अंबानी अडानी…- भारत संपर्क
आदित्य बिड़ला ग्रुप ने लगाई लंबी छलांग, टाटा, अंबानी-अडानी की लिस्ट में ली एंट्री

आदित्य बिड़ला ग्रुप का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है.

आदित्य बिड़ला ग्रुप ने एक लंबी छलांग गई है. ये छलांग इतनी लंबी है कि पूरे ग्रुप को रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा ग्रुप, अडानी ग्रुप जैसों की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया है. आदित्य बिड़ला ग्रुप का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर यानी 8.51 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है. वैसे अभी टाटा ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज एचडीएफसी बैंक और अडानी ग्रुप के बिड़ला ग्रुप काफी पीछे है.

आंकड़ों की मानें तो मौजूदा साल में ग्रुप के कंपनियों के शेयरों में संयुक्त रूप में 11 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. खास बात तो ये है कि बीते कुछ सालों में ग्रुप ने रिटर्न देने के मामले में सेंसेक्स और निफ्टी को भी पीछे छोड़ दिया है. जिसका असर अब आदित्य बिड़ला ग्रुप के मार्केट कैप में देखने को मिला है.

एफपीओ के सक्सेस के बाद

वोडाफोन आइडिया की 18,000 करोड़ रुपए के एफपीओ की सक्सेस ने आदित्य बिड़ला ग्रुप के अधिकांश शेयरों में फिर से रेटिंग की गई. ये तमाम कंपनियां कमोडिटीज पर फोकस किए हुए है. खास बात तो ये है कि वोडाफोन के मार्केट कैप में बीते एक साल से 3 गुना का इजाफा देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें

आदित्य बिड़ला ग्रुप ने एक बयान में कहा कि ग्रुप के बाजार कैप में बढ़ोतरी ने बाजार के स्टैंडर्ड इंडेक्स सेंसेक्स एवं निफ्टी को सालाना आधार पर एक साल, तीन साल और पांच साल की समय सीमा में पीछे छोड़ दिया है- बयान के मुताबिक, एक साल और तीन साल की अवधि में अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में भी ग्रुप के मार्केट कैप में तेजी एसएंडपी की तुलना में दोगुनी रही है.

ग्रुप कंपनियों के मार्केट कैप जबरदस्त ग्रोथ

  1. लगभग 3 लाख करोड़ रुपए या 35.5 बिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ अल्ट्राटेक दुनिया की तीसरी सबसे वैल्यूएशन सीमेंट कंपनी है-
  2. खास बात तो ये है कि ग्रुप की ग्रासिम कंपनी के शेयरों में अच्छा उछाल देखने को मिला. बीते तीन साल में कंपनी कार मार्केट कैप दोगुना हुआ और 19 बिलियन डॉलर के लेवल को पार कर गया.
  3. हिंडाल्को का मार्केट कैप दो साल से भी कम समय में दोगुना हो गया है और पिछले 12 महीनों में इसके मार्केट कैप में 7 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है.
  4. वन एबीसी-वन पी एंड एल पॉलिसी से प्रेरित होकर, आदित्य बिड़ला कैपिटल ने भी तीन सालों में अपना मार्केट कैप दोगुना कर लिया है-
  5. वहीं दूसरी ओर ग्रुप के रिटेलर एबीएफआरएल का मार्केट कैप में भी आई है और एक साल में 1.5 गुना बढ़ गया है-
  6. सेंचुरी टेक्सटाइल्स, जिसके पास ग्रुप का रियल एस्टेट कारोबार है, ने केवल एक वर्ष में अपनी वैल्यूएशन में 3 गुना का इजाफा इजाफा कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खरसिया में आयोजित हुआ साईबर जनजागरूकता पखवाड़ा, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा-… – भारत संपर्क न्यूज़ …| नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी देवी की पूजा से विवाह में आ रही…- भारत संपर्क| *विरेंद्र कुमार को अब नहीं सताता जहरीले सांप, बिच्छू का डर, प्रधानमंत्री…- भारत संपर्क| यूं ही नहीं तैयार हुआ Singham Again का ट्रेलर, रोहित शेट्टी ने इतने दिन किया काम – भारत संपर्क| एसपी कुकरेजा ने पूजा पंडालों और मंदिरों में पहुंचकर लिया…- भारत संपर्क