टाटा को टक्कर देंगे आदित्य बिड़ला, ज्वेलरी ब्रांड ‘Novel’…- भारत संपर्क

0
टाटा को टक्कर देंगे आदित्य बिड़ला, ज्वेलरी ब्रांड ‘Novel’…- भारत संपर्क
टाटा को टक्कर देंगे आदित्य बिड़ला, ज्वेलरी ब्रांड 'Novel' किया लॉन्च

टाटा को टक्कर देंगे आदित्य बिड़ला, ज्वेलरी ब्रांड ‘Novel’ किया लॉन्च 

कपड़े और जूते बेचने के बाद आदित्य बिड़ला ग्रुप ने टाटा को टक्कर देने के लिए ब्रैंडेड जूलरी के रिटेल बिजनेस में एंट्री की है. ग्रुप इसके लिए करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है. आदित्य बिड़ला ग्रुप ने घोषणा की है कि यह बिजनेस नॉवेल ज्वेल्स नाम के नए वेंचर्स के तहत किया जाएगा. बिड़ला ग्रुप अपने इन-हाउस ब्रैंड के साथ पूरे भारत में लार्ज फॉर्मेट एक्सक्लूसिव जूलरी रिटेल स्टोर्स इस बिजनेस के तहत बनाएगा. बता दें, आदित्य बिड़ला का ज्वेलरी ब्रांड इस साल जुलाई से शुरू हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक भारत श्रेष्ठ भारत में शामिल हुए बच्चे- भारत संपर्क| दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत – मुआवजे की मांग…- भारत संपर्क| अहाता दुकानों पर नगर निगम का सर्जिकल स्ट्राइक,गंदगी करने और…- भारत संपर्क| जूटमिल पुलिस ने बिहार से लापता नाबालिग को बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तानी सेना से जंग के लिए TTP को कितना पैसा देता है तालिबान? – भारत संपर्क