पंचायत सचिवों की हड़ताल से प्रशासनिक कार्य प्रभावित,…- भारत संपर्क

0

पंचायत सचिवों की हड़ताल से प्रशासनिक कार्य प्रभावित, अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश जारी करने से भडक़ा आक्रोश, पांचवे दिन भी जारी रही हड़ताल, प्रांताध्यक्ष उपेंद्र पैकरा ने हड़ताली सचिवों का बढ़ाया हौसला

कोरबा। मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश भर के पंचायत सचिव अपने शासकीयकरण की मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिससे पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दूसरी तरफ ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश जारी किया गया है।पंचायत संचालनालय रायपुर की संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया ने समस्त जिला पंचायत सीईओ को पत्र जारी कर कहा है कि प्रदेश के ग्राम पंचायतों में कार्यरत समस्त ग्राम पंचायत सचिव 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जिसकी वजह से प्रदेश के ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। हड़ताल की वजह से ग्राम पंचायतों द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाओं तथा हितग्राहीमूलक शासकीय योजनओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्राम पंचायतों के कार्यों की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुये समस्त हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों को 24 घंटे में काम पर लौटने कहा गया है। निर्देश की अवहेलना करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।इधर कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा में सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष उपेंद्र पैकरा एवं उनकी टीम ने हड़ताल स्थल पर पहुंचकर सचिवों का समर्थन किया। उन्होंने सरकार से जल्द मांगें पूरी करने की अपील की और कहा कि जब तक उचित समाधान नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि कोरबा जिले के पांचों ब्लॉक के पंचायत सचिवों की शासकीयकरण की मांग को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल अनवरत जारी है। जिससे ग्रामीण प्रशासन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सचिवों के कार्य बहिष्कार के कारण पंचायतों में कई अहम कार्य अटक गए हैं, जिससे ग्रामीण को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बॉक्स
आंदोलन स्थल पर जलाई गई आदेश कापी

शासकीयकरण की मांग पूरी कराने पंचायत सचिव बेमुद्दत हड़ताल पर हैं। दूसरी तरफ ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश पंचायत संचालनालय, रायपुर की संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया ने समस्त जिला पंचायत सीईओ को पत्र जारी कर दिया है। ग्राम पंचायतों के कार्यों की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुये समस्त हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटने के संबंध में अपने स्तर से निर्देश प्रसारित कर निर्देश की अवहेलना करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने कहा गया है। इस आदेश को लेकर सचिव संघ में नाराजगी है। सभी कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष से कहा गया था कि शनिवार दोपहर 1 बजे उक्त आदेश की प्रतियां जलाएं। जिसे लेकर घंटाघर आंदोलन स्थल पर आदेश की कॉपी जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

0 छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी फेल: उपेंद्र पैकरा

हड़ताली कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष उपेंद्र पैकरा ने कहा कि देशभर में मोदी की गारंटी पूरी हो रही है, मगर छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी फेल है, 30 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर आ रहे हैं। हमें इस बात को उन्हें बताना है इसके लिए सभी सचिवों को अपनी पूरी नकारात्मक शक्ति दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मोदी की गारंटी थी कि पंचायत सचिवों को शासकीय कारण का लाभ दिया जाएगा। मोदी की गारंटी पर विश्वास कर प्रदेश भर के 11000 से अधिक सचिवों ने सरकार बनाने में अपना पूरा समर्थन दिया, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी की गारंटी पूरी नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान हमारे साथ ही ने बड़ी अच्छी बात कही की गारंटी से मुकरे हैं तभी तो मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री घर में घुसरे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों को न्यूनतम वेतन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर 29 विभागों के 56 प्रकार के कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशु गणना तक का कार्य पंचायत सचिवों से कराया जा रहा है। जो सभी की चिंता कर रहे हैं उन पंचायत सचिवों की चिंता कोई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि 17 तारीख मंत्रालय घेराव के दौरान पंचायत सचिव साथियों ने जोश खरोश दिखाए। उसी जोश खरोश को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान दिखाना है। उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि सरकार में बैठे लोगों को सरकार सद्बुद्धि दे ताकि मोदी जी के आने से पहले मोदी की गारंटी पूरी हो जाए और हम भी प्रधानमंत्री मोदी के आने का खुशी मनाएं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB जल्द कर सकता है 5th क्लास का रिजल्ट आउट, जानें चेक करने के सिंपल स्टेप्स| रविचंद्रन अश्विन ने पहले ही मैच में किया वो कमाल, IPL में 10 साल से था जिसक… – भारत संपर्क| आजमगढ़ में दो समुदायों में झड़प, जमकर पत्थरबाजी, कई थानों की फोर्स तैनात – भारत संपर्क| नीतीश की सेहत पर फिर उठे सवाल, मुकेश साहनी बोले- कुर्सी नई पीढ़ी को सौंप…| *देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी…- भारत संपर्क