महाविद्यालयों में शुरू हुआ दाखिले का दौर, सभी कॉलेजों में…- भारत संपर्क
महाविद्यालयों में शुरू हुआ दाखिले का दौर, सभी कॉलेजों में यूनिवर्सिटी के पोर्टल से होगा प्रवेश
कोरबा। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार 18 जून से सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होनी है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने तय किया है कि इस बार सभी कॉलेजों में प्रवेश यूनिवर्सिटी के पोर्टल से होगा, वहीं प्रवेश को लेकर वेबसाइट पर मार्गदर्शिका कॉलेज के प्राचार्यों के लिए जारी कर दिया है। इस साल नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक 4 साल का होना है। इस हिसाब से कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा।