Adrienne Shelly Murder: झगड़ा बना खतरा, फंदे पर लटकी थी लाश… आखिर किसने की थी… – भारत संपर्क

0
Adrienne Shelly Murder: झगड़ा बना खतरा, फंदे पर लटकी थी लाश… आखिर किसने की थी… – भारत संपर्क
Adrienne Shelly Murder: झगड़ा बना खतरा, फंदे पर लटकी थी लाश... आखिर किसने की थी हॉलीवुड एक्ट्रेस की हत्या?

एड्रिएन शेलीImage Credit source: सोशल मीडिया

बॉलीवुड की तरह हॉलीवुड की दुनिया भी चकाचौंध से भरी है, लेकिन इस जगमगाते चेहरे के पीछे कुछ ऐसी कहानियां भी छिपी हैं, जो आपका दिल दहला देंगी. ऐसी ही एक अनसुनी कहानी है हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस, डायरेक्टर और राइटर एड्रिएन शेली की. 19 साल पहले यानी साल 2006 में जब 40 साल की एड्रिएन की मौत की खबर आई, तब सबसे पहले तो सभी ने यही मान लिया था कि उन्होंने अपनी जान खुद ली है, लेकिन कई महीनों बाद जब सच सामने आया, तब पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री हिल गई. दरअसल एड्रिएन ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनकी बेरहमी से हत्या की गई थी. और इस हॉलीवुड एक्ट्रेस का कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसी बिल्डिंग में काम करने वाला एक कंस्ट्रक्शन वर्कर था.

1 नवंबर 2006 का दिन था. ‘द अनबीलीवेबल ट्रुथ’, ‘ट्रस्ट’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस एड्रिएन शेली न्यूयॉर्क के मैनहटन में अपने उस अपार्टमेंट में थीं, इस अपार्टमेंट को वो अपने ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल करती थीं. उनके पति एंडी ऑस्ट्रॉय सुबह उनसे मिलकर अपने काम पर चले गए थे. दिन भर एंडी ने एड्रिएन को कई बार फोन किया, मैसेज भी भेजे, लेकिन उनकी तरफ से एंडी को कोई जवाब नहीं मिला. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, देर से ही सही लेकिन एंडी को एड्रिएन हमेशा उनके मैसेजेस और कॉल का जवाब देती थीं.

Andrien Shelly Pic 23 04 2025 1280 720

अपने पति एंडी के साथ एड्रिएन

बाथरूम में लटकी हुई थी लाश

लंबे समय तक एड्रिएन के मैसेज का इंतजार के बाद जब एंडी शाम को घबराए हुए उसी ऑफिस वाले अपार्टमेंट में पहुंचे, तब दरवाज़ा बाहर से खुला था. अनहोनी के डर से उन्होंने बिल्डिंग के वॉचमैन को भी साथ ले लिया. जब वो अंदर आए तब अंदर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए. एड्रिएन बाथरूम में एक बेडशीट के फंदे से शावर रॉड से लटकी हुई थीं. उनकी सांसें बहुत पहले ही थम चुकी थीं.

ये भी पढ़ें

पुलिस ने मान लिया था आत्महत्या

पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला समझा. लेकिन एड्रिएन के पति एंडी को इस बात पर बिल्कुल यकीन नहीं था. उनका कहना था कि एड्रिएन अपनी जिंदगी से बहुत ही खुश थीं और वो अपनी छोटी बेटी को छोड़कर कभी भी ऐसा कदम नहीं उठा सकतीं. उन्होंने ये भी बताया कि एड्रिएन के पर्स से कुछ पैसे गायब थे. एंडी के जोर देने पर पुलिस ने इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन शुरू की.

Andrien Shelly 23 04 2025 1280 720

कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं एड्रिएन

एक सुराग से खुल गया राज

जांच के दौरान पुलिस को बाथरूम में जूतों के कुछ निशान मिले. फॉरेंसिक जांच में पता चला कि इन निशानों में जिप्सम यानी प्लास्टर की धूल लगी थी. पुलिस के लिए ये एक बड़ा सुराग था, क्योंकि उसी दिन बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. पुलिस का शक सीधे कंस्ट्रक्शन वर्कर्स पर गया.

कंस्ट्रक्शन वर्कर का कबूलनामा

पूछताछ के दौरान, 19 साल के डिएगो पिल्को नाम के एक वर्कर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि कंस्ट्रक्शन के शोर से एड्रिएन परेशान थीं और उन्होंने कई बार शिकायत की थी. इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई और पिल्को ने गुस्से में आकर एड्रिएन पर पहले हथौड़े जैसी किसी भारी चीज़ से वार किया. जब उसे लगा कि वो पकड़ा जाएगा, तब उसने इसे आत्महत्या दिखाने के लिए एड्रिएन को फंदे से लटका दिया.

एड्रिएन की विरासत

डिएगो पिल्को को हत्या के जुर्म में सज़ा हुई. एड्रिएन शेली की मौत से हॉलीवुड को गहरा सदमा लगा था. वो न केवल एक बेहतरीन एक्ट्रेस थीं, बल्कि एक उम्दा डायरेक्टर और राइटर भी थीं. उनकी बनाई फिल्म ‘वेट्रेस’ (Waitress) उनके निधन के बाद रिलीज़ हुई और बेहद सफल रही. एड्रिएन की याद में आज भी बड़ी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप दी जाती है. उनके पति ने महिला फिल्मकारों की मदद के लिए ‘एड्रिएन शेली फाउंडेशन’ भी शुरू किया है. उनकी मौत के बाद उनके पति एंडी ने दोबारा शादी नहीं की. एड्रिएन की ज़िंदगी और इस दर्दनाक हत्या पर डॉक्यूमेंट्री और टीवी सीरीज भी बनी हैं, जिनमें HBO की डॉक्यूमेंट्री ‘एड्रिएन’ (Adrienne) काफी अहम है, जिसे उनके पति ने ही बनाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूपी ATS के हत्थे चढ़ा खालिस्तान कमांडो फोर्स का आतंकवादी मंगत सिंह, 30 साल… – भारत संपर्क| कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा…| छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Adrienne Shelly Murder: झगड़ा बना खतरा, फंदे पर लटकी थी लाश… आखिर किसने की थी… – भारत संपर्क| मुंबई इंडियंस ने 5 साल बाद किया ऐसा कमाल, अब छठी बार IPL चैंपियन बनना पक्का… – भारत संपर्क