Advance Booking: मोहनलाल की L2 Empuraan का जलवा, रिलीज के 2 दिन पहले बनी मलियालम… – भारत संपर्क

0
Advance Booking: मोहनलाल की L2 Empuraan का जलवा, रिलीज के 2 दिन पहले बनी मलियालम… – भारत संपर्क
Advance Booking: मोहनलाल की L2 Empuraan का जलवा, रिलीज के 2 दिन पहले बनी मलियालम सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म!

मोहनलाल की फिल्म का रिलीज से पहले कमाल

हर तरफ साउथ सिनेमा का जलवा देखने को मिल रहा है. सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म एल 2 एमपुरान एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है. अभी फिल्म को रिलीज होने में 2 दिन बचे हैं और अभी ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में छावा जैसी बड़ी फिल्म को भी धूल चटा दी है. इसके अलावा फिल्म बिना रिलीज हुए ही मलियालम सिनेमा की 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इस फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है और वे इस फिल्म में एक्टिंग करते भी नजर आएंगे.

एल 2 एमपुरान की बात करें तो इसकी एडवांस बुकिंग एक हफ्ता पहले ही शुरू हो गई थी. इसके बाद से ही ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. भारत के बाहर भी इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसका नतीजा ये है कि कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक 58 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और अभी भी बुकिंग के 2 दिन बचे हैं. फिल्म इसी के साथ एडवांस बुकिंग के मामले में साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. वहीं भारत की एडवांस बुकिंग में भी इस फिल्म ने विकी कौशल की छावा को पिछाड़ दिया है. छावा ने प्री रिलीज सेल में 13.85 करोड़ कमाए थे वहीं एल 2 एमपुरान ने 14 करोड़ कमा लिए हैं.

इन देशों में भी बिक रहे बंपर टिकट्स

भारत के अलावा इस फिल्म के एडवांस टिकट्स ऑस्ट्रेलिया, यूएई, कनाडा, जर्मनी, और यूरोप के अन्य देशों में हो रही है. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है जिसे फैंस का ढेर सारा प्यार मिला है. फिल्म की अब तक की एडवांस बुकिंग ने ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मतलब ये तय हो गया है कि मोहनलाल की ये फिल्म पहले ही ओपनिंग डे के मामले में मॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना ले गई है.

कब आएगी फिल्म L2: Empuraan

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पहले पार्ट की तरह ही ये फिल्म दूसरे पार्ट में भी सर्प्राइज करेगी और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आएगी. फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा मंजू वारियर, इंद्रजीत सुकुमारन और टोविनो थॉमस भी नजर आएंगे. ये फिल्म 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जशपुर की छवि को राष्ट्रीय पर्यटन पटल पर उकेरने मुख्यमंत्री साय की पहल: तीन प्रमुख पर्यटन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bihar Board 12th Compartment Exam: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट…| सलमान खान की ‘सिकंदर’ पर मेकर्स ने चलाई कैंची, 200 करोड़ी फिल्म अब हो गई इतनी… – भारत संपर्क| WhatsApp कराएगा आईफोन वालों के मजे, देगा Instagram वाला फीचर – भारत संपर्क| 64 साल पहले घर से भाग गया था जोड़ा, अब 80 की उम्र में फिर से बने दूल्हा-दुल्हन……