किर्गिस्तान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी, विदेश मंत्रालय ने क्या क्या सलाह दी?… – भारत संपर्क

0
किर्गिस्तान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी, विदेश मंत्रालय ने क्या क्या सलाह दी?… – भारत संपर्क

किर्गिस्तान में माहौल बिगड़ने के बाद भारत ने किर्गिस्तान में मौजूद भारतीय छात्रों को सावधानी बरतने और घर के अंदर ही रहने के लिए कहा. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेशी छात्रों पर 13 मई को हमला हुआ और उनके साथ मारपीट की गई और इस हमले में चार पाकिस्तानी छात्रों की मौत हो गई.

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में यह हमला हुआ. जिसके बाद अब देश में भड़की हिंसा के चलते भारतीय छात्रों को हॉस्टल के अंदर ही रहने की सलाह दी गई. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा, “हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं, हालात फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो फिलहाल घर के अंदर ही रहें और किसी भी तरह की परेशानी होने पर दूतावास से संपर्क करें. हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है.”

ये भी पढ़ें

कब भड़की हिंसा

पाकिस्तान के छात्र के मुताबिक हिंसा तब भड़की जब 13 मई को कुछ मिस्र के छात्रों ने लूटपाट मचा रहे लोकल चोरों से मारपीट की. जिसके बाद वहां के लोकल लोग भड़क गए और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के साथ मारपीट करने लगे. किर्गिस्तान के नागरिकों और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा . भीड़ ने बिश्केक में मेडिकल विश्वविद्यालयों के होस्टल को निशाना बनाया, जिनमें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्र रहते हैं.

विदेश मंत्री जयशंकर ने क्या कहा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी छात्रों को दूतावास के साथ लगातार संपर्क में रहने की सलाह दी. किर्गिस्तान में लगभग 15 हजार भारतीय छात्र मौजूद है. मेडिकल की पढ़ाई के लिए भारत, पाकिस्तान, मिस्र, बांग्लादेश और बाकी कई शहरों के लोग किर्गिस्तान का रुख करते हैं. खासकर राजधानी बिश्केक में ज्यादातर तादाद में यह छात्र रहते हैं.

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “बिश्केक में भारतीय छात्रों की निगरानी की जा रही है. अब हालात शांत है. छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क| बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक…- भारत संपर्क| आधार सत्यापन से बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड हुए रद्द, बिहार में डिजिटल…| रेयर अर्थ मेटल्स पर इस ‘आर्मी’ से डील करेगा भारत! चीन से…- भारत संपर्क