तीन बच्चों की डांसर मां से अफेयर, पत्नी से विवाद…पंचायत में नहीं आया तो म… – भारत संपर्क

0
तीन बच्चों की डांसर मां से अफेयर, पत्नी से विवाद…पंचायत में नहीं आया तो म… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पोल्ट्री फार्म संचालक ने अपने ही ड्राइवर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, ड्राइवर का अफेयर एक तीन बच्चों की मां जो कि डांसर है, उससे था. ड्राइवर की पत्नी ने इसके लिए पुलिस में शिकायत दी थी. ड्राइवर को चौकी में बुलाया गया था. लेकिन वो चौकी न जाकर पोल्ट्री फार्म चला गया. जब पोल्ट्री फार्म संचालक ने उसे चौकी जाने को कहा तो दोनों के बीच लड़ाई हो गई. इसी में पोल्ट्री फार्म संचालक ने उसे गोली मार दी.
घटना एम्स थाना क्षेत्र स्थित रामूडीहा गांव के पास की है. मृतक मनीष के परिजनों ने बताया कि वो पिछले 10 सालों से गुड्डू सिंह के पोल्ट्री फार्म में बतौर ड्राइवर काम कर रहा था. वह मूल रूप से चौरीचौरा के भटगांव का रहने वाला था.
उसका प्रेम संबंध छह वर्षों से देवरिया जनपद के भटनी की रहने वाली एक आर्केस्ट्रा डांसर से था. डांसर के तीन बच्चे हैं. मनीष और उसकी ब्याहता पत्नी की भी दो बेटियां हैं. एक नर्तकी से नजदीकी के चलते उसका घर में अपनी पत्नी से आए दिन विवाद होता था. इस बात से घर के लोग जहां परेशान थे, वहीं पत्नी के मायके वाले भी काफी दुखी रहते थे. इसी बात की शिकायत पत्नी और उसके मायके वालों ने पुलिस से की थी.
ये भी पढ़ें

ऐसे में इस मामले में रविवार को जगदीशपुर चौकी में पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत में शामिल होने के लिए सुबह ही मनीष का भाई शिवम, कुशीनगर जनपद के अहरौली थाना क्षेत्र स्थित भलुही गांव निवासी साला संदेश सिंह पुलिस चौकी पहुंच गए थे. लेकिन मनीष पुलिस चौकी पर जाने की बजाय पोल्ट्री फार्म पर आ गया था और वह वहां जाना नहीं चाह रहा था. उसके घर वालों ने पोल्ट्री फार्म संचालक गुड्डू सिंह से इस मामले में पहल कर मनीष को भेजने की गुहार लगाई.
थप्पड़ मारने पर शुरू हुआ विवाद
गुड्डू ने उसको समझाया लेकिन मनीष मानने के लिए तैयार नहीं था. इस पर गुड्डू ने उसे थप्पड़ मार दिया. इसका विरोध करते हुए मनीष ने गुड्डू के शर्ट की कॉलर पकड़ ली. ऐसे में गुड्डू ने अपने लाइसेंसी पिस्तल से मनीष के सीने में गोली मार दी. जिससे मनीष की मौत हो गई. उधर, मनीष की हत्या के बाद दूसरी तरफ थाने पर नर्तकी भी प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थी और वह गुहार लगा रही थी कि मैं मनीष के साथ ही रहूंगी. उसे ही सबसे पहले फोन आया कि मनीष की हत्या कर दी गई है.
पोल्ट्री फार्म संचालक गिरफ्तार
डांसर ने तुरंत इस बारे में पुलिस को बताया. मृतक के भाइयों की शिकायत पर आरोपी पोल्ट्री फार्म संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि पिकअप चालक के छोटे भाई की तहरीर पर पोल्ट्री फार्म मालिक गुड्डू सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर लाइसेंसी पिस्टल के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे जांच में मिले तथ्यों के आधार पर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क