AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे दिन का खेल भी रद्द, गील… – भारत संपर्क

0
AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे दिन का खेल भी रद्द, गील… – भारत संपर्क

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच का दूसरा दिन रद्द. (Photo: PTI)
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट का दूसरा दिन भी बिना टॉस के रद्द हो चुका है. बारिश के कारण आउटफील्ड खराब हो गई है. इसकी वजह से मैच ऑफिशियल्स ने दूसरे दिन को भी रद्द कर दिया. ग्राउंड स्टाफ ने कई तरीके से फील्ड सुखाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए. इस मुकाबले में अभी तक एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है, क्योंकि इसका पहला दिन यानि 9 सितंबर का दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. दूसरे दिन ग्राउंड्समैन ने कई तरह की तरकीब आजमाई. उन्होंने स्पॉन्ज और इलेक्ट्रिक फैन का इस्तेमाल किया, सुपर सॉपर से भी सुखाने की कोशिश की लेकिन कोई भी जुगाड़ काम नहीं आया. दूसरा दिन रद्द होने से दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी निराश दिखे.
ग्राउंड्समैन ने खोदा मैदान
दिल्ली-एनसीआर के इलाके में पिछले कुछ दिनों में खूब बारिश हुई है. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौता टेस्ट मैच भी ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जाना था. लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया. मैदान की इतनी बुरी स्थिति है कि अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है. हालांकि, ग्राउंड्समैन ने एड़ी चोटी की जोर लगा दी है. उन्होंने दूसरे दिन मिड फील्ड एरिया के गीले हिस्सों को सुखाने के लिए खोद डाला और उसकी जगह नेट प्रैक्टिस एरिया से सूखे हिस्से को लाकर वहां लगाते दिखे. वहीं अंपायर्स का कहना है कि इस पर खेलना घातक हो सकता है, खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं. इसलिए सभी खिलाड़ी होटल रूम में फील्ड के सुखने का इंतजार कर रहे हैं. कुछ खिलाड़ी मैदान पर भी स्थिति का जायजा लेने आए थे.
ये भी पढ़ें

Not a good morning from Greater Noida! They have dug a part of the midwicket area and are trying to fix it with some dry patches of grass and soil. Something new I have seen in cricket.#AFGvNZ pic.twitter.com/46ZwYZoqmQ
— Daya sagar (@sagarqinare) September 10, 2024

ग्रेटर नोएडा में नहीं खेलेगा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड न्यूजीलैंड की मेजबानी भारत में कर रहा है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में ग्रेटर नोएडा के मैदान की स्थिति और सुविधाओं को लेकर नाराजगी जताई है. बोर्ड के ऑफिशियल ने हाल ही में नाराजगी जताते हुए कहा था कि मैदान पर आम सुविधाएं भी मौजूद नहीं है. साथ ही मैनेजमेंट ने भी काफी लापरवाही की है, इसलिए आगे से वो ग्रेटर नोएडा में कभी नहीं खेलेंगे. बोर्ड भविष्य में लखनऊ के वेन्यू को तरजीह देगा. अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने भी इस वेन्यू को लेकर कुछ दिन पहले मजाक उड़ाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क| क्रेडा के चैयरमेन भूपेन्द्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का…- भारत संपर्क| अवैध शराब के खिलाफ सीपत पुलिस की कार्रवाई, 40 पाव देशी शराब…- भारत संपर्क| OpenAI और Google को टक्कर देने आया Microsoft का Copilot Mode – भारत संपर्क| धरमजयगढ़ में बर्तन दुकान चोरी का खुलासा; CCTV फुटेज से पकड़ाया आरोपी, माल बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …