T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में पहुंचा अफगानिस्तान, पपुआ न्यू गिनी को हराय… – भारत संपर्क

PNG को हराकर सुपर-8 में अफगानिस्तान (Photo: PTI)
अफगानिस्तान ने ग्रुप सी के मुकाबले में पपुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराते हुए सुपर-8 का टिकट कन्फर्म कर लिया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड के T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने की खबर भी अब आधिकारिक हो चुकी है. ग्रुप सी से सुपर 8 में पहुंचने वाली दो टीमें अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज है. दोनों ने 3-3 मुकाबले खेले और जीते हैं. अब दोनों का आखिरी ग्रुप मैच एक-दूसरे के खिलाफ है, जो कि 18 जून को खेला जाएगा. इस मुकाबले के नतीजे से ग्रुप सी में कौन सी टीम टॉप पर रहेगी, इसका फैसला होगा. फिलहाल, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों के 6-6 अंक हैं. मगर बेहतर रन रेट के चलते अफगानिस्तान मेजबान वेस्टइंडीज से आगे हैं.