अफगानिस्तान ने श्रीलंका को डराया, 242 रनों की पार्टनरशिप से मचा हाहाकार, फि… – भारत संपर्क

अफगानिस्तान ने मचाया धमाल (Photo: Getty)
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को एक कमाल का मैच खेला गया, जहां एक तरफ तो श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पथुम निसांका का दोहरा शतक देखने को मिल जबकि दूसरी ओर अफगानिस्तान का आखिरी दम तक लड़ाई का जज्बा फिर से दुनिया को दिख गया. श्रीलंका द्वारा दिए गए 382 रनों के टारगेट का पीछा करने जब अफगानिस्तान की टीम उतरी तब उसके 55 के स्कोर पर ही पांच विकेट गिर गए थे, ऐसे में हर किसी ने उम्मीद छोड़ दी थी और टीवी की स्क्रीन भी. लेकिन इसके बाद एक कमाल हुआ जो शायद काफी लोग मिस कर गए.
मोहम्मद नबी और अजमातुल्लाह ओमरजई के बीच कुल 242 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने श्रीलंका को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया और दिखाया कि किस तरह अफगानिस्तान को कभी भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है और वो किसी भी सिचुएशन से सामने वाली टीम को चुनौती दे सकती है.
ये भी पढ़ें
HUNDRED FOR MOHAMMED NABI….!!!!
Chasing 381 runs, Afghanistan were 55 for 5 then 39-year-old Nabi smashed a fantastic hundred in a tough situation – one of the finest knocks ever in Afghanistan cricket history. 🫡 pic.twitter.com/qI4WBfWa3F
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 9, 2024
ओमरजई और नबी ने धो डाला
दरअसल, श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 381 रन बनाए. इसमें पाथुम निसांका का दोहरा शतक शामिल रहा, वो ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बने साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी भी बन गए. पर शायद अब ये मैच इस दोहरे शतक के लिए याद ना किया जाए, क्योंकि पांच विकेट गंवाने के बाद भी मोहम्मद नबी और ओमरजई की पार्टनरशिप ने श्रीलंका को बैकफुट पर ला दिया था.
इस पार्टनरशिप में ओमरजई ने 115 बॉल में 149 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. साथ ही मोहम्मद नबी के नाम 130 बॉल में 136 रन रहे, उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के जमाए. दोनों के बीच कुल 242 रनों की पार्टनरशिप हुई, यहां नबी 46वें ओवर में आउट हो गए वरना शायद मैच का नतीजा अफगानिस्तान के पक्ष में भी जा सकता था.
इस मैच में कुल 720 रन बने, जो किसी भी श्रीलंका या अफगानिस्तान के मैच का सबसे बड़ा स्कोर है. श्रीलंका ने अंत में इस मैच को 42 रनों से जीता, लेकिन इसके बावजूद मैच को अफगानिस्तान के कमाल के कमबैक और फाइटबैक के लिए ही याद किया जाएगा.