टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं आने पर नाराज हैं अफरीदी, भारत-पाक मैच से पहले … – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं आने पर नाराज हैं अफरीदी, भारत-पाक मैच से पहले … – भारत संपर्क

अफरीदी का पाकिस्तान को खास ‘गुरुमंत्र’ (फोटो- PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इससे ठीक पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपने खिलाड़ियों को भारत सहित सभी टीमों को हराने के लिए एक खास ‘गुरुमंत्र’ दिया है. अफरीदी ने पाकिस्तान को खेल के तीनों ही क्षेत्रों में बेस्ट से बेस्ट करने की सलाह दी. खासकर उन्होंने पाकिस्तान को अपनी फील्डिंग में सुधारने के लिए कहा है. साथ ही अफरीदी ने भारत के पाकिस्तान का दौरा ना करने पर भी नाराजगी जाहिर की है.
इंडिया के पाकिस्तान ना आने पर क्या बोले अफरीदी?
एक कार्यक्रम के दौरान अफरीदी ने कहा, ‘इंडिया नहीं आई अब उनको मैं क्या कहूं वो नहीं आई तो आना चाहिए था. बिल्कुल आना चाहिए था जब दुनिया की सारी टीमें आ रही हैं तो इंडिया क्यों नहीं आ रही है. अब ये हो गया. जहां भी इंडिया खेल रही है पाकिस्तान का काम है अच्छा परफॉर्म करे उनके खिलाफ और जीत एक ऐसी चीज है जिसकी वजह से हमारे चार-पांच सूबे हैं, वो पाकिस्तान के झंडे के नीचे आ जाते हैं खुशी होती है. मेरा ख्याल है जिम्मेदारी पाकिस्तान की टीम के ऊपर और हर खिलाड़ी के ऊपर बहुत रहेगी’.

अफरीदी ने अपने खिलाड़ियों को दिया खास ‘गुरुमंत्र’
अफरीदी ने आगे कहा, ‘जहां तक चैंपियंस ट्रॉफी का सवाल है मैं समझता हूं कि सारी टीमें बहुत तैयारी के साथ आई हैं. तो पाकिस्तान टीम को बैटिंग, बॉलिंग और खासकर फील्डिंग के अंदर तीनों ही क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. तब जाकर आप मैच जीतेंगे. बेशक इंडिया है, बांग्लादेश है, न्यूजीलैंड है तो सभी मजबूत टीमें हैं. मेरी ख्वाहिश है पाकिस्तान फाइनल खेले चैंपियंस ट्रॉफी में, लेकिन उसके लिए तीनों चीजों में परफॉर्मेंस करना पड़ेगा’.
टीम कॉम्बिनेशन से भी नाखुश हैं अफरीदी
अफरीदी पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड से भी नाखुश हैं. उन्होंने टीम में बिना किसी का नाम लिए एक दो खिलाड़ी के होने पर नाराजगी जाहिर की. पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘ये 11 और 15 लड़कों की टीम है. एक-दो लड़कों पर मैं बिल्कुल बात कर सकता हूं कि वो क्यों और कहां से आए हैं? लेकिन उनके नाम नहीं लूंगा. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है हमारा और मीडिया का काम है कि हम उन्हें सपोर्ट करें. बाद में बहुत टाइम होगा बात करने के लिए’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डार्क चॉकलेट के हैं सेहत को ढेरों फायदे, रूटीन में ऐसे करें शामिल| 16 साल की खिलाड़ी ने RCB से छीनी जीत, आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को दिलाई … – भारत संपर्क| पार्किंग में खड़ी ट्रेलर चुरा ले गए चोर- भारत संपर्क| अब कभी नहीं खरीद पाएंगे Apple के ये फोन, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू – भारत संपर्क| 360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क