मध्य प्रदेश में 10 महीने बाद जीटू पटवारी की टीम घोषित, 17 उपाध्यक्ष; 177 लो… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश में 10 महीने बाद जीटू पटवारी की टीम घोषित, 17 उपाध्यक्ष; 177 लो… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने करीब 10 महीने बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित कर दी है. जीतू पटवारी के टीम में 177 लोगों को जगह दी गई है. इसमें 17 लोगों को उपाध्यक्ष, 71 लोगों को महासचिव, 16 लोगों को सदस्य, 33 लोगों को स्थायी आमंत्रित सदस्य, 40 लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को कार्यकारी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. 16 सदस्यों में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, गोविंद सिंह, अजय सिंह, विवेक तन्खा, मीनाक्षी नटराजन, कमलेश्वर पटेल, ओमकार मरकाम, सत्यनारायण पटेल, नीलांशु चतुर्वेदी, कुणाल चौधरी, मनोज चौहान और भूपेंद्र मरावी शामिल हैं.
दिग्विजय सिंह के बेटे का नाम उपाध्यक्षों में
जीतू पटवारी की टीम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन को भी जगह मिली है. उन्हें उपाध्यक्ष बनाया गया है. जयवर्धन मौजूदा समय में में विधायक हैं. 17 उपाध्यक्षों में दो महिलाओं को भी जगह दी गई है.

कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद 16 दिसंबर को जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया था. चुनाव के वक्त प्रदेश कांग्रेस की कमान पूर्व सीएम कमलनाथ के हाथों में थी, उनके ही नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा गया था, लेकिन करारी हार के बाद पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य में पार्टी की कमान जीतू पटवारी को दे दी.

विधानसभा उपचुनाव के बीच कार्यकारिणी का ऐलान
राज्य में कार्यकारिणी घोषित करने की मांग लगातार उठ रही थी. ऐसे में अब जब राज्य की दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं तो जीतू पटवारी ने अपनी टीम घोषित कर दी है. मध्य प्रदेश में जिन दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें से सबसे अहम बुधनी की सीट है. यह सीट शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट रही है. बीजेपी ने इस सीट से रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा है. दूसरी विजयपुर सीट है जहां, से बीजेपी ने रामनिवास रावत को मैदान में उतारा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UGC NET परीक्षा में नया सब्जेक्ट आयुर्वेद जीवविज्ञान शामिल, देखें सिलेबस| अपनी विरासत को सहेजते हुए छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें : राज्यपाल रमेन डेका – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारतीय खेल जगत में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग के चलते 24 खिलाड़ी हुए बैन, 3 ट… – भारत संपर्क| ऑपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत, फिर भी जिंदा था दिमाग, 7 घंटे बाद डॉक्टरों के सामने…| ‘कुत्ता ढूंढ कर लाओ 30 हजार मिलेगा’… आगरा के फाइव स्टार होटल से गायब हुआ … – भारत संपर्क