10 साल बाद बॉलीवुड में करणवीर मेहरा की धमाकेदार वापसी! इस मशहूर निर्देशक ने दिया… – भारत संपर्क

0
10 साल बाद बॉलीवुड में करणवीर मेहरा की धमाकेदार वापसी! इस मशहूर निर्देशक ने दिया… – भारत संपर्क
10 साल बाद बॉलीवुड में करणवीर मेहरा की धमाकेदार वापसी! इस मशहूर निर्देशक ने दिया मौका

करणवीर मेहराImage Credit source: सोशल मीडिया

‘सब्र का फल मीठा होता है’- ये कहावत करणवीर मेहरा के लिए बिल्कुल सच साबित हुई है. ‘बिग बॉस 18’ का खिताब जीतने के बाद से ही उन्होंने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया था, लेकिन अब उनके हाथ एक बड़ा मौका लगा है. ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर ओमंग कुमार ने अपनी नई फिल्म के लिए करणवीर को साइन किया है. इस फिल्म में वो’सनम तेरी कसम’ फेम हर्षवर्धन राणे के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा, ‘द डिप्लोमैट’ फेम एक्ट्रेस सादिया खातीब भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी.

ओमंग कुमार की आखिरी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (2019) थी, जिसमें बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में थे. अब वो एक ऐसी ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें एक्शन और ड्रामा होने होगा. हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी फिल्म के नाम और कहानी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह एक इमोशनल फिल्म होगी, जिसमें मनोरंजन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. हर्षवर्धन राणे और सादिया फिल्म में लीड रोल में होंगे, जबकि करणवीर मेहरा की भूमिका भी अहम मानी जा रही है.

फैंस ने बरसाया प्यार

इस खबर से करणवीर मेहरा के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म को लेकर पोस्ट किया है, जिसके बाद फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, “ओह माय गॉड! करणवीर को फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब हूं.” एक अन्य फैन ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “अच्छी चीजों में समय लगता है और हम सभी करणवीर के लिए बहुत ज्यादा खुश हैं.”

बॉलीवुड में नया अध्याय

करणवीर मेहरा दो दशक से अधिक समय से टीवी और फिल्मों की दुनिया में सक्रिय हैं. उन्होंने 2005 में ‘रीमिक्स’ सीरियल से टीवी पर डेब्यू किया था. एकता कपूर के टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता‘ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के साथ-साथ सोनी सब के ‘जिद्दी दिल माने ना’ जैसे मशौर टीवी शोज ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बनाया. वो ‘बिग बॉस 18’ के साथ-साथ ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के भी विनर रहे हैं. अब 10 साल बाद बॉलीवुड में उनकी वापसी उनके करियर में एक नया मोड़ लाएगी, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हेल्दी फूड्स से जुड़ी वो बातें जिन पर नहीं करना चाहिए भरोसा| वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री ने बालोद,…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …