शादी के 13 साल बाद पत्नी की अलमारी से मिली ऐसी चीज, डिप्रेशन में आ गए प्रोफ… – भारत संपर्क

0
शादी के 13 साल बाद पत्नी की अलमारी से मिली ऐसी चीज, डिप्रेशन में आ गए प्रोफ… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने अपनी ही पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है. प्रोफेसर साहब अपनी बीवी से अब तलाक चाहते हैं. उनका आरोप है कि पत्नी की पहले से ही किसी और के साथ शादी हो चुकी थी. उसने पहले पति के लिए धर्म परिवर्तन भी किया. बावजूद इसके 13 साल पहले मुझसे यह कहकर दूसरी शादी कर ली कि वो अभी कुंवारी है. साथ घर में बवाल कर उन्हें (प्रोफेसर) मां से अलग करने का आरोप भी पत्नी पर लगाया है.
प्रोफेसर ने पत्नी के अलावा साली और सास पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने शादी के 13 साल बाद पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ धोखा देने और उत्पीड़न करने के आरोप में FIR दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षक के रूप में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर ने बताया, ‘मेरी शादी 13 साल पहले असम की रहने वाली युवती से हुई थी. जिस वक्त हमारी शादी हुई उससे पहले मेरी पत्नी ने किसी मुस्लिम युवक से शादी की थी. उस पति को छोड़ने के बाद खुद को कुंवारी बताते हुए मुझसे भी शादी कर ली. लेकिन मुझे पहली शादी के बारे में 13 सालों तक कोई भनक नहीं लगी.’
ये भी पढ़ें

अलमारी से मिले दस्तावेज
आरोप लगाया कि पत्नी के कुंवारे होने के झूठ में उसके घरवाले भी शामिल थे और सभी ने मिलकर पहली शादी की बात छिपाकर उनकी शादी करवा दी थी. शादी के बाद से ही पति पत्नी के रिश्ते ठीक नहीं थे. उसी दौरान प्रोफेसर की पत्नी ने अपनी सास के साथ इतना विवाद किया कि बेटे को मां से अलग रहना पड़ा. एक महीने पहले पत्नी की अलमारी में मिले कुछ डॉक्यूमेंट्स से उन्हें यह बात पता चली तो उनके होश उड़ गए. जब उन्होंने इस बारे में पत्नी से सवाल किया तो वह उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. इसी से तंग आकर प्रोफेसर ने थाने में मामला दर्ज करवाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: दंतैल हाथियों ने दो मकानों को पहुंचाया…- भारत संपर्क| पूर्व सांसद डॉक्टर बंसीलाल महतो की मनाई गई जयंती, कोसाबाड़ी…- भारत संपर्क| 1 जुलाई से MP में चेक पोस्ट पर पारदर्शी व्यवस्था, शिकायतों पर होगा कड़ा एक्… – भारत संपर्क| Panchayat के गाने पर माइकल जैक्शन का डांस, ये एडिटेड वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल |…| 30 बॉल पर 30 रन… हारी हुई बाजी जीतने पर तमन्ना भाटिया ने दिया ऐसा रिएक्शन |… – भारत संपर्क