28 महीने के बाद बिटकॉइन ने तोड़ा रिकॉर्ड, 69 हजार डॉलर के…- भारत संपर्क

0
28 महीने के बाद बिटकॉइन ने तोड़ा रिकॉर्ड, 69 हजार डॉलर के…- भारत संपर्क
28 महीने के बाद बिटकॉइन ने तोड़ा रिकॉर्ड, 69 हजार डॉलर के पार पहुंचे दाम

मंगलवार के दिन इंटरनेशनल मार्केट में बिटकॉइन के दाम 69 हजार डॉलर के पार चले गए हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने 28 महीने के बाद अपने लाइफ टाइम का हाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बिटकॉइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 69 हजार डॉलर के पार कर गई है. मौजूदा साल में बिटकॉन निवेशकों को करीब 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. जानकारों की मानें तो बिटकॉइन की कीमत में तेजी के दो प्रमुख कारण माने जा रहे हैं. पहला कारण है अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसी के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में लगातार निवेश कर रहे हैं. जिसकी वजह से बिटकॉइन की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है. दूसरा प्रमुख कारण अमेरिकी फेडरल ​रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताई जा रही है. जल्द की बिटकॉइन की कीमत 70 हजार डॉलर के पार जाता हुआ दिखाई दे सकता है. बिटकॉइन ने अपना ही रिकॉर्ड 28 महीने के बाद तोड़ा है. नवंबर 2021 के पहले सप्ताह में बिटकॉइन ने 68,991 डॉलर के साथ के साथ लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था. जो मौजूदा समय में 69 हजार डॉलर के पार पहुंच गया है.

खबर जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …