अमेरिका और इजराइल के रिश्तों में खटास! 33 दिन बाद हुई बात में बाइडेन ने नेतन्याहू को… – भारत संपर्क

0
अमेरिका और इजराइल के रिश्तों में खटास! 33 दिन बाद हुई बात में बाइडेन ने नेतन्याहू को… – भारत संपर्क
अमेरिका और इजराइल के रिश्तों में खटास! 33 दिन बाद हुई बात में बाइडेन ने नेतन्याहू को चेताया

बाइडेन ने नेतन्याहू को दे डाली चेतावनी

गाजा में बढ़ते इजराइल के हमलों से उसका दोस्त अमेरिका भी नाराज हो गया है. गाजा में ‘सुरक्षित’ स्थान बताए जाने वाले राफा बॉर्डर पर भी इजराइल हमलों की तैयारी कर रहा है. बेंजामिन नेतन्याहू ने कुछ दिन पहले कहा था कि हमास के लड़ाके राफा में नागरिकों के बीच छिपे हुए हैं, हमास के खात्मे के लिए उन्हें राफा में ऑपरेशन शुरू करना होगा. लेकिन अमेरिका समेत कई देशों ने इजराइल से ऐसा न करने का आग्रह किया था. अब अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने इजराइल के राफा में घुसने पर कड़ी चेतावनी दी है. बता दें पिछले दिनों आई अमेरिका इजराइल के रिश्तों में खटास के बाद से दोनों नेताओं के बीच 15 फरवरी के बाद अब सोमवार को बात हुई है.

अमेरिका ने घनी आबादी वाले शहर राफा पर आक्रमण करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा, “इस तरह के जमीनी अभियान से घिरे इलाके में मानवीय संकट गहरा जाएगा.” अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को चेतावनी दी है कि राफा पर हमला उनकी एक बड़ी ‘गलती’ होगी. इसके अलावा जेक सुलिवन ने ये भी कहा कि अभी भी राष्ट्रपति जो बिडेन हमास को हराने के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं.

राफा पर हमले से जाएगी मासूमों की जान

जेक सुलिवन ने कहा कि राफा में हमले करना मानवीय संकट को और गहरा कर देगा, पहले से ही लोग बुनियादी सुविधाओं के बिना राफा में रहने के लिए मजबूर हैं. अगर राफा में सैन्य कार्यवाई शुरू होती है तो ये स्थिति को और भयानक बना देगा. बता दें, 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमले के बाद से इजरायली सेना ने गाजा में 31,000 से अधिक फिलिस्तीनियों को मार डाला है, मरने वालो में ज्यादा तादाद महिलाओं और बच्चों की है.

ये भी पढ़ें

इजराइली अधिकारियों को बुलाया वाशिंगटन

सुलविन के मुताबिक राफा में किसी भी ऑपरेशन को शुरू करने के बारे इजराइल के प्लान को सुनने के लिए बाइडेन ने नेतन्याहू से वाशिंगटन DC में खुफिया और सैन्य अधिकारियों की एक टीम भेजने के लिए कहा है. पूरी जंग के दौरान इजराइल ने गाजा नागरिकों को उत्तर से दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा था क्योंकि इजराइल ने उत्तरी गाजा में हमले किए हैं. लेकिन अब इजराइल सेना दक्षिण गाजा में बसें घनी आबादी वाले राफा में भी आक्रमण करने की तैयारी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Upcoming Film: ‘बागी 4’ डूबी! अब संजय दत्त ने सलमान के ‘दुश्मन’ से मिलाया हाथ,… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …