Airtel Tariff Hike: Jio के बाद एयरटेल ने किया ‘जेब पर वार’, 600 रुपये तक महंगे… – भारत संपर्क

0
Airtel Tariff Hike: Jio के बाद एयरटेल ने किया ‘जेब पर वार’, 600 रुपये तक महंगे… – भारत संपर्क
Airtel Tariff Hike: Jio के बाद एयरटेल ने किया 'जेब पर वार', 600 रुपये तक महंगे हुए रिचार्ज प्लान्स

एयरटेल प्लान्स हुए महंगेImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

ग्राहकों पर ‘महंगाई की मार’ हर तरफ से पड़ रही है, Reliance Jio के बाद Tariff Hike की रेस में Airtel कैसे पीछे छूट सकती थी. जियो के बाद अब एयरटेल ने भी ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ाने की तैयारी कर ली है, कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.

एयरटेल ने 10 से 21 फीसदी तक मोबाइल दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. प्लान्स की नई कीमतें अगले महीने 3 जुलाई 2024 से ग्राहकों के लिए लागू कर दी जाएंगी. आइए जानते हैं कि कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब प्लान्स की नई कीमतें कितनी हैं?

Airtel Prepaid Plans: प्रीपेड प्लान्स की नई कीमतें

अनलिमिटेड वॉयस प्लान्स: टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल के 179 रुपये वाले प्लान के लिए 199 रुपये, 455 रुपये वाले प्लान के लिए 509 रुपये और 1799 रुपये वाले प्लान के लिए 1999 रुपये खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें

डेली डेटा प्लान्स: 265 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 299 रुपये वाले प्लान के लिए 349 रुपये, 359 रुपये वाले प्लान के लिए 409 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान के लिए 449 रुपये खर्च करने होंगे. 479 रुपये वाला प्लान अब आपको 579 रुपये, 549 रुपये पाला प्लान 649 रुपये, 719 रुपये वाला प्लान 859 रुपये, 839 रुपये वाला प्लान 979 रुपये और 2999 रुपये वाले एनुअल प्लान के लिए 3599 रुपये खर्च करने होंगे.

एयरटेल डेटा प्लान्स: एयरटेल के सबसे सस्ते डेटा प्लान की कीमत 19 रुपये थी लेकिन अब इस प्लान के लिए 22 रुपये, 29 रुपये वाले प्लान के लिए 33 रुपये और 65 रुपये वाले प्लान के लिए 77 रुपये चुकाने होंगे.

Airtel Prepaid Plans

एयरटेल प्रीपेड प्लान्स की नई कीमतें

Airtel Postpaid Plans: पोस्टपेड प्लान्स की नई कीमतें

एयरटेल के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की पुरानी कीमत 399 रुपये थी, लेकिन अब यही प्लान आप लोगों को 449 रुपये का मिलेगा. 499 रुपये वाले प्लान के लिए 549 रुपये चुकाने होंगे.

Airtel Postpaid Plans Price

एयरटेल पोस्टपेड प्लान्स की नई कीमतें

599 रुपये वाले प्लान के लिए 699 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान के लिए अब एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को 1199 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप जानना चाहते हैं कि रिलायंस जियो का सबसे सस्ता और सबसे महंगा प्लान कितने का है, तो यहां क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जनदर्शन कार्यक्रम: समस्याओं के त्वरित निराकरण से लोग हुए…- भारत संपर्क| Raigarh News: दंतैल हाथियों ने दो मकानों को पहुंचाया…- भारत संपर्क| पूर्व सांसद डॉक्टर बंसीलाल महतो की मनाई गई जयंती, कोसाबाड़ी…- भारत संपर्क| 1 जुलाई से MP में चेक पोस्ट पर पारदर्शी व्यवस्था, शिकायतों पर होगा कड़ा एक्… – भारत संपर्क| Panchayat के गाने पर माइकल जैक्शन का डांस, ये एडिटेड वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल |…