अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ के बाद अनिल कपूर ने छोड़ी अजय देवगन की ये बड़ी फिल्म!… – भारत संपर्क


अनिल कपूर ने क्यों छोड़ी अजय देवगन की फिल्म?
‘एनिमल’ की सफलता के बाद से ही अनिल कपूर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस साल उनकी एक फिल्म आ चुकी है, जो है- फाइटर. फिल्म में उन्होंने ग्रुप कैप्टन का किरदार निभाया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस वक्त अनिल कपूर के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. लिस्ट में कुछ दिनों पहले तक- ‘हाउसफुल 5’, ‘दे दे प्यार दे 2’, YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म, ‘सूबेदार’ और ‘एनिमल पार्क’ शामिल थीं. बीते दिनों खबर आई कि, अनिल कपूर ने अक्षय कुमार की फिल्म से किनारा कर लिया है.
मिड-डे की रिपोर्ट से पता लगा कि, अनिल कपूर काम के मुताबिक फीस न मिलने से नाखुश थे. ऐसे में उन्होंने अक्षय कुमार की पिक्चर को शुरू होने से पहले ही छोड़ दिया. इस फिल्म को छोड़ने के बाद भी उनकी पाइपलाइन में कई बड़ी फिल्में शामिल हैं. जल्द अजय देवगन की कई सीक्वल फिल्में आने वाली हैं. इसमें ‘दे दे प्यार दे 2’ भी शामिल है. ऐसा कहा जा रहा था कि, फिल्म में उनका आमना-सामना होने वाला है.
अजय देवगन ने छोड़ी अजय देवगन की फिल्म?
अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को लेकर बीते दिनों बड़ा अपडेट आया था. इसमें कहा गया था कि, अनिल कपूर फिल्म में अजय देवगन से भिड़ने वाले हैं. वो पिक्चर में रकुलप्रीत सिंह के पिता का रोल निभाते दिखेंगे. ससुर और दामाद के बीच रिश्ते ठीक न होने के चलते क्लैश देखने को मिल सकता है. इसी बीच बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड डॉट कॉम की रिपोर्ट से पता लगा कि, अनिल कपूर ने अजय देवगन की फिल्म छोड़ दी है. इस फिल्म को छोड़ने की वजह YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें
हाल ही में अनिल कपूर की YRF स्पाई यूनिवर्स में एंट्री हुई थी. वो आलिया भट्ट और शरवरी वाघ वाली पहली फीमेल स्पाई फिल्म में दिखेंगे. अनिल कपूर की इन दोनों फिल्मों की शूटिंग का कुछ हिस्सा एक ही वक्त पर शूट किया जा रहा है. ऐसे में अनिल कपूर ने ‘दे दे प्यार दे 2’ के ऊपर स्पाई यूनिवर्स वाली फिल्म को चुना है.
आलिया भट्ट की फिल्म के चलते लिया फैसला
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कपूर ‘दे दे प्यार दे 2’ पर काम करना चाहते हैं, पर उनका YRF के साथ अलग-अलग फिल्म्स को लेकर लॉन्ग टर्म कमिटमेंट है. इसे आदित्य चोपड़ा ने खुद डिजाइन किया है. ऐसे में दोनों फिल्मों में से उन्होंने YRF स्पाई यूनिवर्स वाली फिल्म को चुनना बेहतर समझा. इसी बीच पता लगा कि, उनकी ‘सूबेदार’ भी फ्लोर पर है. जून और जुलाई में फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग करनी होगी. बहुत सारी ओवरलैपिंग के चक्कर में उन्होंने ‘दे दे प्यार दे 2’ से अलग होने का फैसला किया है.
यह कोई पहली बार नहीं है, जब अनिल कपूर को शेड्यूल से जुड़ी दिक्कतों के चलते किसी प्रोजेक्ट से हटना पड़ा हो. इससे पहले भी वो ऐसी ही वजहों के चलते ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हाउसफुल 5’ से किनारा कर चुके हैं. आलिया भट्ट की पहली फीमेल स्पाई फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है. हाल ही में अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ में आर माधवन की एंट्री हुई.