अंबानी अडानी के बाद अब टाटा भी देश में लगाएगा चार्जिंग…- भारत संपर्क

0
अंबानी अडानी के बाद अब टाटा भी देश में लगाएगा चार्जिंग…- भारत संपर्क
अंबानी-अडानी के बाद अब टाटा भी देश में लगाएगा चार्जिंग स्टेशन, इस सरकारी कंपनी से मिलाया हाथ

देश भर में चार्जिंग स्टेशन लगाएगा टाटा ग्रुप

सरकार लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही है. सरकार के साथ-साथ अब देश की बड़ी कंपनियां भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है. देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का दायरा बढ़े इसके लिए सबसे जरूरी है चार्जिंग स्टेशन्स का ज्यादा से ज्यादा मौजूद होना. देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी पहले से ही चार्जिंग स्टेशन पर काम कर रहे है. वहीं हाल ही में गौतम अडानी ने भी घोषणा की है कि वो देश भर में चार्जिंग स्टेशन लगाएंगे.

अब इसके बाद इसमें देश का सबसे पुराना कारोबारी घराना टाटा भी कूद गया है. क्या है टाटा का प्लान आइए जानते हैं. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने इस साल के अंत तक देशभर में 5,000 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन लगाने की घोषणा की है. इसके लिए टाटा ने सरकारी तेल कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है.

इन जगहों पर लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

ये भी पढ़ें

टाटा मोटर्स की यूनिय टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) ने बुधवार को कहा कि इस पार्टनरशिप के तहत एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर चार्जिंग स्टेशन लगाये जाएंगे. ये स्टेशन उन स्थानों पर लगाये जाएंगे जहां 1.2 लाख से अधिक टाटा इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिक आते जाते है. दोनों संस्थाओं ने इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.कंपनियां सह-ब्रांडेड आरएफआईडी कार्ड के माध्यम से एक सुविधाजनक भुगतान प्रणाली शुरू करने की संभावना भी टटोल रही हैं.

21,500 पेट्रोल पंप का नेटवर्क

एचपीसीएल के पास 21,500 से अधिक पेट्रोल पंप का नेटवर्क है. कंपनी का दिसंबर, 2024 तक 5,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य है. टीपीईएम के मुख्य रणनीति अधिकारी बालाजी राजन के मुताबिक एचपीसीएल के साथ यह रणनीतिक साझेदारी भारत के ईवी परिवेश को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसमें चार्जिंग बुनियादी ढांचा महत्वपूर्ण है. इलेक्ट्रिक वाहनों के ग्राहकों का आधार बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …