सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद युजवेंद्र चहल ने भरी हुंकार, कहा सब… – भारत संपर्क

0
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद युजवेंद्र चहल ने भरी हुंकार, कहा सब… – भारत संपर्क

आईपीएल से पहले युजवेंद्र चहल की हुंकार. (AFP Photo)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में जब अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था तब ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को जगह न मिलने की चर्चा जमकर हुई थी. इन दोनों के बाहर होने के शोर के बीच लिमिटेड ओवरों में इस समय भारत के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार युजवेंद्र चहल के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने की खबर कहीं न कहीं दब गई. चहल पिछले साल सी ग्रेड में थे लेकिन इस बार उनका नाम बाहर कर दिया गया. इस बात से चहल जाहिर दौर पर दुखी होंगे लेकिन वह अब इससे आगे निकलने पर ध्यान दे रहे हैं. उनकी नजरें 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल पर हैं और आईपीएल की शुरुआत से पहले चहल ने हुंकार भर दी है.
चहल सीमित ओवरों में शानदार खेल दिखाते आए हैं लेकिन फिर भी वह लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी. साल 2022 में जब ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप हुआ था तब भी चहल टीम में तो थे लेकिन प्लेइंग-11 में उन्हें मौका नहीं मिला था.
लूंगा सबसे ज्यादा विकेट
चहल ने ‘JokerKiHaveli’ नाम के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि कहा कि वह इस बार आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने पर मिलने वाली पर्पल कैप जीतेंगे. चहल से जब पूछा गया कि इस बार आईपीएल में ऑरैंज कैप कौन जीतेगा तो इस लेग स्पिनर ने मजाक में पहले अपना नाम लिया और कहा वह इस बार ऑरैंज कैप जीतेंगे. लेकिन फिर चहल ने सीरियस होते हुए जवाब दिया कि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर में से कोई ऑरैंज कैप जीतेगा. ऑरैंज कैप उस बल्लेबाज को मिलती है जो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाता है. इसके बाद चहल से पूछा गया कि इस बार पर्पल कैप कौन जीतेगा तो उन्होंने कहा कि वह सबसे ज्यादा विकेट लेंगे और दूसरे नंबर पर राशिद खान होंगे.
राजस्थान की जर्सी लॉन्च
चहल की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है. फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है जिसमें चहल हैं. चहल एक पेटिंग बनाते हैं जो टीम की जर्सी की होती है. फिर चहल को जर्सी पहने हुए बताया गया है. हालांकि वीडियो के अंत में टीम की असली जर्सी बताई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…