भाजपा की बंपर जीत के बाद वायरल हुई देवेंद्र फडणवीस की वो लाइन, जिसने कमबैक का मजा…

0
भाजपा की बंपर जीत के बाद वायरल हुई देवेंद्र फडणवीस की वो लाइन, जिसने कमबैक का मजा…
भाजपा की बंपर जीत के बाद वायरल हुई देवेंद्र फडणवीस की वो लाइन, जिसने कमबैक का मजा दोगुना कर दिया

देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के आए नतीजों को देख स्थिति एकदम साफ हो गई है और महायुति गठबंधन सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है.राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो महाराष्ट्र की जनता ने सत्ता की चाबी को लेकर अपना फैसला सुना दिया है. रुझानों के मुताबिक महायुति ने बहुमत का आंकड़ा तो काफी पहले ही क्रॉस कर लिया था लेकिन अब वो 200 पार पहुंच गई है. इन सबके बीच देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में उन्होंने कहा था कि मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना. मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा… अब चुनाव रिजल्ट के बीच फडणवीस की 2019 में कही यह बात लोगों को फिर से याद आ रही है. उनके सहयोगी की माने तो वह महाराष्ट्र भाजपा के करिश्माई चेहरे बनकर उभरे हैं और महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत दिलाने में उनकी अहम भूमिका मानी जा रही है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो साल 2019 का है, जहां फडणवीस मुख्यमंत्री बनने के काफी करीब थे, लेकिन शिवसेना के साथ हुए मतभेदों के कारण हालात एकदम से बदल गए और फिर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने राज्य में मिलकर सरकार बनाई. जिसके बाद ज्यादा सीटें होने के बावजूद समर्थन की कमी के कारण उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ा. उसी समय विधानसभा के विशेष सत्र में फडवणीस ने शायराना अंदाज में विपक्ष पर तंज कसा था. अब लगता है कि उस समय उनकी जुबान पर मां सरस्वती बैठी थी. यही कारण है कि पांच साल में महाराष्ट्र की सियासत काफी बदल चुकी है.

खबर लिखे जाने तक भाजपा ने 100 से ऊपर सीट पर जीत हासिल कर ली. यही कारण है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर उनकी दावेदारी और ज्यादा मजबूत हो गई है. इस बीच उनकी मां सरिता फडणवीस का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह बेशक मुख्यमंत्री बनेंगे.

इन सबके सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पिछली बार जब सरकार वापस से bjp की आई थी तो फडणवीस को मजबूरी में डिप्टी बनना पड़ा था क्योंकि तब हालात एकदम अलग थे क्योंकि उस समय शिवसेना दो फाड़ हुई थी और सियासी दांव के तहत शिंदे सेना को बराबर तवज्जो देना जरूरी हो गया था लेकिन इस बार ऐसी कोई मजबूरी नहीं है. आमतौर पर सबसे बड़ी पार्टी से ही सीएम बनता है.मौजूदा समय में बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क