भाई की मौत के बाद भाभी से की शादी… चार साल साथ रहने के बाद पीट-पीटकर मार…


फाइल फोटो
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला की हत्या कर दी गई. हत्या कोई और नहीं, महिला का पति था. आरोपी नशे का आदी और पीट-पीट कर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. दरअसल, आरोपी ने अपनी भाभी से शादी की थी, भाई के इंतकाल के बाद 2015 में भाभी को पत्नी के रूप में अपनाया था. शादी के बाद चार साल तक दोनों का रिश्ता सही चला लेकिन उसके बाद नशे के कारण पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था.
मोतीपुर थाना क्षेत्र के झिंगाही गांव में रहने वाले मोहम्मद कलीमुल्लाह ने अपने भाई के इंतकाल के बाद भाभी महरुन्निसा से शादी की थी. शादी के चार साल बाद कलीमुल्लाह अपनी पत्नी महरुन्निसा से मारपीट करने लगा. आरोपी ने पत्नी को नशे में बुरी तरह से पीट दिया जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी ने तीन बच्चों के सामने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाया लेकिन किसी महरून्निसा को बचाने की कोशिश नहीं की.
पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत
वहीं इस मामले में 15-16 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज की है, न ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई. वहीं पुलिस के इस रवैये पर सवाल उठ रहे हैं. आरोपी के खिलाफ परिजनों ने शिकायत तक नहीं की है. वहीं ये माना जा रहा है कि महरुन्निसा के मायके वाले ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा सकते हैं. महरुन्निसा अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई है.
क्या बोले स्थानीय लोग?
स्थानीय लोगों ने बताया कि कलीमुल्लाह नशे का आदी था, वो घर के खर्च के लिए अपनी पत्नी को लगातार परेशान करता था. इतना ही नहीं, पैसों के लिए कई बार बच्चों को भी पीट चुका था. पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर झगड़ा होता रहता था. कलीमुल्लाह ने अपनी पत्नी के साथ कई बार मारपीट कर चुका था.
लोग बनाते रहे वीडियो
लोगों ने बताया कि जब भी पति-पत्नी में मारपीट होती थी लोग बीचबचाव करते थे लेकिन जिस दिन उसने पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी उस दिन किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया. यहां तक की मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया कर वायरल कर दिया, लेकिन किसी ने बीचबचाव करने की कोशिश नहीं किया और न ही किसी ने मेहरुन्निसा को बचाने की कोशिश की.