दिल्ली मुंबई के बाद मथुरा से आजमगढ़ तक सस्ती हुई CNG, इतने…- भारत संपर्क

0
दिल्ली मुंबई के बाद मथुरा से आजमगढ़ तक सस्ती हुई CNG, इतने…- भारत संपर्क
दिल्ली-मुंबई के बाद मथुरा से आजमगढ़ तक सस्ती हुई CNG, इतने घट गए दाम

सीएनजी के दाम घट गए हैं (सांकेतिक फोटो)

चुनाव से ठीक पहले देश में एक के बाद एक कई शहरों में सीएनजी के दाम कम होने का दौर जारी है. पहले मुंबई, उसके बाद दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत में कटौती का ऐलान किया गया है. अब देश के 34 और शहरों में सीएनजी के दाम 2.50 रुपए प्रति किलो ग्राम तक कम हो गए हैं.

शहरों में गैस डिस्ट्रिब्यूशन का काम करने वाली कंपनी टोरेंट गैस ने अपनी सर्विस वाले सभी शहरों में सीएनजी की कीमत 2.50 रुपए प्रति किलोग्राम तक घटा दी है. कंपनी के पास देश के 34 शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी और घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की सप्लाई करने का लाइसेंस है.

पेट्रोल से 45% सस्ती हुई सीएनजी

दाम कटौती की घोषणा के बाद टोरेंट गैस ने एक बयान में कहा कि इसके बाद सीएनजी कीमत देश में पेट्रोल के मुकाबले 45 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 37 प्रतिशत तक सस्ती हो गयी है. सीएनजी की कीमतों में इस कटौती के बाद लोगों के बीच स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें

टॉरेंट गैस ने के पास देश के 34 शहरों में कुल 428 सीएनजी स्टेशन हैं. वहीं कंपनी एक लाख से अधिक पाइप्ड रसोई गैस ग्राहकों को भी अपनी सर्विस देती है. टोरेंट गैस के सर्विस नेटवर्क में उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा शहर हैं. इनमें अंबेडकर, औरैया, आजमगढ़, बलिया, इटावा, गोंडा, गोरखपुर, कानपुर देहात, मुरादाबाद, मऊ और मथुरा तक शामिल हैं.

दिल्ली-मुंबई में भी घटे सीएनजी के दाम

इससे पहले महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में 6 मार्च को सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की थी. इसके बाद सीएनजी की नई कीमत 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं 7 मार्च को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली और आसपास के शहरों में इसी तरह की कटौती की घोषणा की. इससे दिल्ली में सीएनजी की संशोधित बिक्री कीमत 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में नहीं मिला मौका तो PSL में बरपाया कहर, डेब्यू मैच में ही 4 बल्लेबाजो… – भारत संपर्क| Celebrity MasterChef: गौरव खन्ना बने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर, ट्रॉफी के… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज को किया ऑफिस स्पेस आबंटित : नवा रायपुर को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मेले में झूले ने दिया धोखा, एडवेंचर राइड की जगह मौत के मुंह में पहुंचा शख्स, रोंगटे…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क